Durg To Vizag Vande Bharat: छग को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस के सौगात.. दुर्ग से विशाखापट्टनम तक दौड़ेगी ट्रेन, देखें टाइम टेबल और रुट
Durg To Vizag Vande Bharat
दुर्ग: छत्तीसगढ़ में रेल सुविधाओं के विस्तार को नई गति देते हुए प्रदेश को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिली हैं। नागपुर-बिलासपुर-नागपुर के बाद यह दूसरी वन्दे भारत एक्सप्रेस होगी जो दुर्ग से शुरू होकर आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम तक जाएगी। सीएम विष्णु देव साय ने इस नई रेल के लिए केंद्र से पत्राचार किया था। वही प्रदेश का आंध्रा समाज भी लम्बे वक़्त से इस रुट पर वंदे भारत एक्सप्रेस की मांग कर रही थी जिसे केंद्र की मोदी सरकार ने पूरा कर दिया हैं। इसका संचालन लोकसभा चुनाव के ठीक बाद किया जाएगा। रेलवे ने इस नए ट्रेन का रुट और टाइम टेबल भी तैयार कर लिया हैं।
Durg To Vizag Vande Bharat Time Table
ये हैं टाइम टेबल
यह नई वंदे भारत एक्सप्रेस दुर्ग जंक्शन से सुबह 6 बजे निकलेगी और दोपहर 2.30 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी। दोपहर 3.15 को विशाखापट्टनम से छूटेगी साढ़े आठ घंटे में 565 किलोमीटर की दूरी तय कर रात 11.50 को दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी।
Durg To Vizag Vande Bharat Route and Stoppage
वंदेभारत ट्रेन का स्टॉपेज
यह ट्रेन दुर्ग से रायपुर, लखोली, महासमुंद, खरियार-रोड, कांटा-भांजी, टिटलागढ़, सिंगापुर-रोड, रायगढ़ा, पार्वतीपुरम् और विजयानगरम होते हुए विशाखापट्टनम पहुंचेगी।

Facebook



