भिलाई में छात्रा से दुष्कर्म, Facebook में हुई थी युवक से दोस्ती, नक्सल क्षेत्र में वेष बदलकर रहने लगा आरोपी, पुलिस ने भी ठेकेदार बनकर दबोचा

Girl student raped in Bhilai chhattisgarh: आरोपी की गिरफ्तारी करने पुलिस सुपरवाइजर और ठेकेदार बनकर पहुंची और उसे गिरफ्तार किया। आरोपी पुलिस की गिरफ्तारी से डर से 200 किलोमीटर दूर जंगल में अपनी पहचान बदलकर रह रहा था।

भिलाई में छात्रा से दुष्कर्म, Facebook में हुई थी युवक से दोस्ती, नक्सल क्षेत्र में वेष बदलकर रहने लगा आरोपी, पुलिस ने भी ठेकेदार बनकर दबोचा
Modified Date: September 24, 2024 / 07:02 pm IST
Published Date: September 24, 2024 6:59 pm IST

दुर्ग: Girl student raped in Bhilai chhattisgarh, सोशल मीडिया में दोस्ती कर लड़कियों को अपने अपने प्यार के जाल में फंसाना और फिर शारीरिक संबंध बनाना अब जैसे आम हो गया है। आए दिन इस तरह के मामले सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला अब शादी का प्रलोभन देकर छात्रा से दुष्कर्म करने का आया है। आरोपी को दुर्ग पुलिस ने कांकेर जिले से गिरफ्तार किया है।

आरोपी की गिरफ्तारी करने पुलिस सुपरवाइजर और ठेकेदार बनकर पहुंची और उसे गिरफ्तार किया। आरोपी पुलिस की गिरफ्तारी से डर से 200 किलोमीटर दूर जंगल में अपनी पहचान बदलकर रह रहा था।

read more:  Pensioners Life Certificate: पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी.. नहीं काटने पड़ेंगे बैंक के चक्कर, घर बैठे ही पूरी हो जाएगी ये जरूरी प्रक्रिया, जानें कैसे..

 ⁠

Girl student raped in Bhilai chhattisgarh भट्‌टी थाना में छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह 2023 में वह पढ़ाई करने के लिए भिलाई आई और भिलाई में रहकर पढ़ाई कर रही थी। इसी बीच उसकी फेसबुक के माध्यम से आरोपी दिनेश कुमार मंडावी से पहचान हुई। बातचीत करने के दौरान आरोपी ने प्यार का इजहार किया और शादी का प्रलोभन देकर भिलाई में लगातार शारीरिक संबंध बनाने लगा।

शादी करने को कहा तो आरोपी फोन बंद कर भाग गया

लेकिन जब पीड़िता ने शादी करने को कहा तो आरोपी मुकर गया और फोन बंद कर भाग गया। अपने को ठगा महसूस कर पीड़िता ने पुलिस में इसकी शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की पतासाजी शुरू की । पुलिस को जानकारी मिली कि युवक दुर्ग से करीब 200 किलोमीटर दूर कांकेर जिले के ग्राम खडगांव में अपने रिश्तेदार के यहां रह रहा था।

read more:  छात्रा के बैडरूम, वाशरूम व टॉयलेट के बल्ब में लगाया स्पाई कैमरा, लड़की के प्राइवेट पलो का वीडियो स्टोर करता था मकान मा​लिक 

शिकायत के बाद पुलिस ने युवक को पकड़ने का प्लान बनाया। इसी बीच पुलिस भी वहां वेष बदलकर पहुंची ताकि आऱोपी को भागने का मौका न मिले। पुलिस की टीम यहां पहुंची और ठेकेदार एवं सुपरवाइजर बनकर उसकी रेकी की। और आरोपी दिनेश मंडावी की पहचान होने के बाद उसे बड़ी सूझबूझ के साथ गिरफ्तार किया।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com