Reported By: Akash Rao
,Husband Wife Fraud News/Image Source: IBC24
दुर्ग: Husband Wife Fraud News: दोस्ती निभाकर एक व्यक्ति को अच्छा व्यापारी बनाने की कोशिश करना एक युवक को भारी पड़ गया। प्रोटीन सप्लीमेंट के होलसेल व्यापारी के साथ 27 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज किया है।
Husband Wife Fraud News: प्रार्थी आकाश कुमार शर्मा वर्ष 2017 से प्रोटीन सप्लीमेंट के होलसेल व्यापार से जुड़ा हुआ है। वर्ष 2021 में उसने अपने मित्र अनिरुद्ध ताम्रकार, जो पाटन जनपद में संविदा कर्मचारी के रूप में जूनियर इंजीनियर के पद पर पदस्थ है, की सहायता करते हुए उसकी पत्नी भावना ताम्रकार के नाम से रिसाली क्षेत्र में प्रोटीन सप्लीमेंट का आउटलेट खुलवाया। व्यवसाय शुरू कराने के लिए आकाश शर्मा ने दुकान संचालन हेतु करीब 27 लाख रुपये मूल्य का प्रोटीन पाउडर सप्लाई किया। शुरुआत में आरोपी द्वारा आंशिक भुगतान किया गया, लेकिन इसके बाद शेष राशि देने में लगातार टालमटोल की जाती रही। पीड़ित के अनुसार, जब उसने बकाया रकम की मांग की तो आरोपी ने उसे झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया।
Husband Wife Fraud News: कुछ समय बाद आरोपियों ने पीड़ित का फोन उठाना भी बंद कर दिया। धोखाधड़ी से परेशान होकर आकाश शर्मा ने वर्ष 2025 में पाटन थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करानी चाही, लेकिन पुलिस ने अपराध दर्ज नहीं किया और उसे न्यायालय जाने की सलाह दी। इसके बाद प्रार्थी ने न्यायालय में याचिका दायर की। मामले की सुनवाई के पश्चात न्यायालय ने पाटन थाना को अपराध दर्ज करने का आदेश दिया। कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने अनिरुद्ध ताम्रकार और भावना ताम्रकार के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।