Husband Wife Fraud News: दोस्त और उसकी पत्नी का खौफनाक कांड! 4 साल तक चलता रहा खेल… फिर डिमांड किए तो उड़ गए होश! दंपति की काली करतूत आई सामने

Ads

Husband Wife Fraud News: दोस्त और उसकी पत्नी का खौफनाक कांड! 4 साल तक चलता रहा खेल... फिर डिमांड किए तो उड़ गए होश! दंपति की काली करतूत आई सामने

  • Reported By: Akash Rao

    ,
  •  
  • Publish Date - January 23, 2026 / 06:07 PM IST,
    Updated On - January 23, 2026 / 06:10 PM IST

Husband Wife Fraud News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • दोस्त निकला धोखेबाज़
  • प्रोटीन सप्लीमेंट के नाम पर 27 लाख हड़पे
  • पति-पत्नी पर दर्ज हुआ केस

दुर्ग: Husband Wife Fraud News: दोस्ती निभाकर एक व्यक्ति को अच्छा व्यापारी बनाने की कोशिश करना एक युवक को भारी पड़ गया। प्रोटीन सप्लीमेंट के होलसेल व्यापारी के साथ 27 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज किया है।

दोस्ती की आड़ में 27 लाख की ठगी! (Durg Fraud Case)

Husband Wife Fraud News: प्रार्थी आकाश कुमार शर्मा वर्ष 2017 से प्रोटीन सप्लीमेंट के होलसेल व्यापार से जुड़ा हुआ है। वर्ष 2021 में उसने अपने मित्र अनिरुद्ध ताम्रकार, जो पाटन जनपद में संविदा कर्मचारी के रूप में जूनियर इंजीनियर के पद पर पदस्थ है, की सहायता करते हुए उसकी पत्नी भावना ताम्रकार के नाम से रिसाली क्षेत्र में प्रोटीन सप्लीमेंट का आउटलेट खुलवाया। व्यवसाय शुरू कराने के लिए आकाश शर्मा ने दुकान संचालन हेतु करीब 27 लाख रुपये मूल्य का प्रोटीन पाउडर सप्लाई किया। शुरुआत में आरोपी द्वारा आंशिक भुगतान किया गया, लेकिन इसके बाद शेष राशि देने में लगातार टालमटोल की जाती रही। पीड़ित के अनुसार, जब उसने बकाया रकम की मांग की तो आरोपी ने उसे झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया।

व्यापारी को लगा बड़ा झटका (Chhattisgarh Crime News)

Husband Wife Fraud News: कुछ समय बाद आरोपियों ने पीड़ित का फोन उठाना भी बंद कर दिया। धोखाधड़ी से परेशान होकर आकाश शर्मा ने वर्ष 2025 में पाटन थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करानी चाही, लेकिन पुलिस ने अपराध दर्ज नहीं किया और उसे न्यायालय जाने की सलाह दी। इसके बाद प्रार्थी ने न्यायालय में याचिका दायर की। मामले की सुनवाई के पश्चात न्यायालय ने पाटन थाना को अपराध दर्ज करने का आदेश दिया। कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने अनिरुद्ध ताम्रकार और भावना ताम्रकार के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

 

 

यह भी पढ़ें

"Durg Fraud Case" में 27 लाख रुपये की धोखाधड़ी कैसे हुई?

पीड़ित आकाश शर्मा ने अपने दोस्त की मदद से उसकी पत्नी के नाम प्रोटीन सप्लीमेंट का आउटलेट खुलवाया और करीब 27 लाख रुपये का माल सप्लाई किया, लेकिन आरोपियों ने पूरी रकम नहीं चुकाई।

"Protein Supplement Business Fraud" मामले में पुलिस ने कार्रवाई कब की?

जब पुलिस ने पहले शिकायत दर्ज नहीं की, तब पीड़ित न्यायालय गया। कोर्ट के आदेश के बाद पाटन थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया।

"Court Ordered FIR" का इस मामले में क्या महत्व है?

न्यायालय के आदेश से ही पुलिस को मामला दर्ज करना पड़ा, जिसके बाद आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में जांच शुरू हुई।