भिलाई में तेज रफ्तार ट्रक ने तीन छात्राओं को रौंदा, दुकानों को तोड़कर CSP छावनी ऑफिस में घुसी

truck crushed three girl students in bhilai: लोगों ने बताया कि ट्रक चालक काफी तेज गति में था और लगातार गाड़ी उसके कंट्रोल से बाहर हो रही थी। इस घटना के चलते उसे क्षेत्र में कुछ देर अफरातफरी माहौल रहा।

भिलाई में तेज रफ्तार ट्रक ने तीन छात्राओं को रौंदा, दुकानों को तोड़कर CSP छावनी ऑफिस में घुसी

photo IBC24

Modified Date: November 26, 2024 / 05:33 pm IST
Published Date: November 26, 2024 5:32 pm IST

भिलाई: truck crushed three girl students in bhilai भिलाई के पावर हाउस के पास तेज रफ्तार से आ रही मिनी ट्रक ने बड़ी दुर्घटना को अंजाम दिया है। मिनी ट्रक ने तीन छात्रों को ठोकर मारते हुए वहां सड़क किनारे लगी 3 दुकानों को तोड़ते हुए सीधे सीएसपी छावनी ऑफिस में जा घुसी। इस पूरी घटना में तीन छात्रओं समेत 4 लोगों को गंभीर चोट आई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में आईटीआई खुर्सीपार की तीन छात्राओं सहित दुकान में बैठे एक बुजुर्ग शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल 2 छात्राओं को जिला अस्पताल रेफर भी किया गया है। अनियंत्रित ट्रक यही नहीं रुकी बल्कि थोड़ी दूर आगे जाकर सीएसपी छावनी ऑफिस के बाउंड्री से जा टकराई। लोगों ने बताया कि ट्रक चालक काफी तेज गति में था और लगातार गाड़ी उसके कंट्रोल से बाहर हो रही थी। इस घटना के चलते उसे क्षेत्र में कुछ देर अफरातफरी माहौल रहा।

सीएसपी छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि इस पूरी घटना में चार लोग घायल हुए हैं। वहीं कार्यालय की बाउंड्री को भी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि गाड़ी के ड्राइवर की मेडिकल जांच कराई जा रही है जिससे पता चल पाएगा कि वहां नशे में था या उसे कोई बीमारी है।

 ⁠

बता दें कि पावर हाउस- नंदिनी रोड का एरिया काफी भीड़ भाड़ा वाला है और ओवर ब्रिज से लगा हुआ है यहां पर दुर्घटनाओं की आशंकाओं को देखते हुए पहले इन्हें दुकानदारों को नगर निगम ने हटाया था। लेकिन कुछ समय बाद में फिर वापस आकर यही दुकान लगाने लगे। गनीमत थी कि इस हादसे में ट्रक सीएसपी ऑफिस के पास ही रुक गया वरना आगे लगी दुकानों को भी चपेट में ले लेता।

read more: यूनान में समोस तट के समीप समुद्र में एक नौका डूबी, छह बच्चों एवं दो महिलाओं की मौत

read more:  Sai cabinet big decisions: क्या खत्म होगा 5वीं 8वीं में जनरल प्रमोशन? साय कैबिनेट में परीक्षा को लेकर लिया गया बड़ा फैसला..

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com