Mahadev App News: महादेव सट्टा के आरोपी के पिता की कुंए में तैरती मिली लाश.. मचा हड़कंप.. सुसाइड, मर्डर या हादसा? जाँच जारी
दुर्ग: महादेव सट्टा एप्प के आरोपी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दुर्ग पुलिस के मुताबिक इस मामले के जेल में बंद आरोपी कोरियर असीम दास के पिता सुशील दास की संदिग्ध हालात में लाश बरामद की गई है। असीम के पिता की लाश कुंए में तैरती हुई बरामद की गई है। लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पूरा मामला जिले के अंडा थाना क्षेत्र का है।
इस बारे में दुर्ग एसपी ने पुष्टि करते हुए लाश मिलने की बात स्वीकारी है। हालाँकि यह सुसाइड है या मर्डर या फिर वह किसी हादसे का शिकार हुए है इसकी जांच जारी है। बहरहाल शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है। गौरतलब है कि असीम दास महादेव सट्टा मामले का आरोपी है। असीम दास के कब्जे से साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा रुपए मिलने का आरोप था। फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



