BSP Offisers Suspend Order: छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई… 6 अधिकारी एक झटके में सस्पेंड, 2 को थमाया गया वार्निंग लेटर, जानें क्यों लिया गया एक्शन

BSP Offisers Suspension Order: संयंत्र प्रबंधन ने यह स्पष्ट किया है कि सुरक्षा संस्कृति को मजबूत बनाना सभी का उत्तरदायित्व है, और किसी भी प्रकार की लापरवाही या असुरक्षित व्यवहार को किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

BSP Offisers Suspend Order: छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई… 6 अधिकारी एक झटके में सस्पेंड, 2 को थमाया गया वार्निंग लेटर, जानें क्यों लिया गया एक्शन

BSP Offisers Suspension Order || Image- IBC24 Archive

Modified Date: November 29, 2025 / 11:54 am IST
Published Date: November 29, 2025 11:54 am IST
HIGHLIGHTS
  • सुरक्षा चूक पर 6 अधिकारी निलंबित
  • दो कार्यपालकों को चेतावनी पत्र
  • बीएसपी प्रबंधन ने सख्ती दिखाई

BSP Offisers Suspension Order: भिलाई: बीएसपी यानी भिलाई स्टील प्लांट के भीतर बढ़ती दुर्घटना और सुरक्षा में लगातार हो रही चूक के चलते बीएसपी प्रबंधन ने 6 अधिकारियों पर कार्रवाई की है। प्रबंधन ने एसपी 2 और ऊर्जा विभाग के 2 महाप्रबंधक को निलंबित कर दिया है। जबकि 2 कार्यपालकों को वार्निंग लेटर जारी किया गया है। इतना ही नहीं प्लेट मिल के 2 अन्य जीएम को एडवाइजरी लेटर थमाया गया है। प्रबंधन की इस औचक कार्रवाई से दूसरे अधिकारियों, कर्मचारियों के बीच हड़कंप का माहौल है।

Bhilai Steel Plant News in Hindi: सुधारात्मक और निवारक उपायों की रूपरेखा तैयार

बता दें कि कार्यस्थल पर हो रही दुर्घटना और सुरक्षा में चूक के लिए इन सभी अधिकारियों को प्रबंधन ने जिम्मेदार माना है। प्रबंधन ने घटनाओं के मूल कारण का विश्लेषण किया है, ताकि प्रत्येक पहलू का तथ्यपरक मूल्यांकन हो सके। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाएँ पुनः न हों, इसके लिए आवश्यक सुधारात्मक और निवारक उपायों की रूपरेखा तैयार कर संबंधित विभागों को कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।

Bhilai Today News: लापरवाही या असुरक्षित व्यवहार अस्वीकार्य

BSP Offisers Suspension Order: संयंत्र प्रबंधन ने यह स्पष्ट किया है कि सुरक्षा संस्कृति को मजबूत बनाना सभी का उत्तरदायित्व है, और किसी भी प्रकार की लापरवाही या असुरक्षित व्यवहार को किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown