Viral Video: बंदर बना बाहुबली! बंद करवा देता है पूरे गांव की बिजली, परेशान हुए ग्रामीण, वन विभाग से की ये मांग

गाजीपुर के मटेहु गांव में एक बंदर बिजली के पोल पर चढ़कर रोज़ाना शॉर्ट सर्किट कर देता है, जिससे गांव में बार-बार बिजली गुल हो रही है।

Viral Video: बंदर बना बाहुबली! बंद करवा देता है पूरे गांव की बिजली, परेशान हुए ग्रामीण, वन विभाग से की ये मांग

Viral Video

Modified Date: November 29, 2025 / 12:22 am IST
Published Date: November 29, 2025 12:22 am IST
HIGHLIGHTS
  • बंदर रोज़ाना बिजली के पोल पर चढ़कर शॉर्ट सर्किट कर देता है।
  • ग्रामीण बच्चों और बुजुर्गों में भय का माहौल बना हुआ है।
  • वन विभाग और बिजली विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है।

गाजीपुर: Viral Video जिले के मटेहु गांव में इन दिनों एक बंदर ने ऐसा आतंक मचा रखा है कि ग्रामीण उसके नाम से ही सहम जा रहे हैं। यह घटना सुनने में भले ही फिल्मी लगे, लेकिन गांव में यह पूरी तरह हकीकत बन चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि यह बंदर रोज़ाना बाहुबली की तरह अकड़कर आता है और सीधे बिजली के पोल पर चढ़ जाता है।

Viral Video वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बंदर बिजली के पोल को इतनी जोर से हिलाता है कि शॉर्ट सर्किट होने पर लाइट गुल हो जाती है। जैसे ही बिजली बंद होती है, बंदर कुछ समय के लिए वहां से हट जाता है, लेकिन थोड़ी देर बाद फिर लौटकर ठीक वही हरकत दोहराता है। उसकी इस आदत के कारण गांव में रोज़ाना कई बार बिजली गुल हो जाती है।

ग्रामीणों के अनुसार, बंदर इतना आक्रामक हो चुका है कि कोई भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाता। बच्चों और बुजुर्गों में खासकर भय का माहौल है। लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं, वहीं किसानों को खेतों तक जाना भी जोखिम भरा लगता है।स्थानीय लोगों ने वन विभाग और बिजली विभाग से तत्काल बंदर को पकड़ने की मांग की है।

 ⁠

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Happy Cake Bakery (@hpy.cake.bakery)

इन्हे भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।