Viral Video: बंदर बना बाहुबली! बंद करवा देता है पूरे गांव की बिजली, परेशान हुए ग्रामीण, वन विभाग से की ये मांग
गाजीपुर के मटेहु गांव में एक बंदर बिजली के पोल पर चढ़कर रोज़ाना शॉर्ट सर्किट कर देता है, जिससे गांव में बार-बार बिजली गुल हो रही है।
Viral Video
- बंदर रोज़ाना बिजली के पोल पर चढ़कर शॉर्ट सर्किट कर देता है।
- ग्रामीण बच्चों और बुजुर्गों में भय का माहौल बना हुआ है।
- वन विभाग और बिजली विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है।
गाजीपुर: Viral Video जिले के मटेहु गांव में इन दिनों एक बंदर ने ऐसा आतंक मचा रखा है कि ग्रामीण उसके नाम से ही सहम जा रहे हैं। यह घटना सुनने में भले ही फिल्मी लगे, लेकिन गांव में यह पूरी तरह हकीकत बन चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि यह बंदर रोज़ाना बाहुबली की तरह अकड़कर आता है और सीधे बिजली के पोल पर चढ़ जाता है।
Viral Video वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बंदर बिजली के पोल को इतनी जोर से हिलाता है कि शॉर्ट सर्किट होने पर लाइट गुल हो जाती है। जैसे ही बिजली बंद होती है, बंदर कुछ समय के लिए वहां से हट जाता है, लेकिन थोड़ी देर बाद फिर लौटकर ठीक वही हरकत दोहराता है। उसकी इस आदत के कारण गांव में रोज़ाना कई बार बिजली गुल हो जाती है।
ग्रामीणों के अनुसार, बंदर इतना आक्रामक हो चुका है कि कोई भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाता। बच्चों और बुजुर्गों में खासकर भय का माहौल है। लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं, वहीं किसानों को खेतों तक जाना भी जोखिम भरा लगता है।स्थानीय लोगों ने वन विभाग और बिजली विभाग से तत्काल बंदर को पकड़ने की मांग की है।
View this post on Instagram
इन्हे भी पढ़ें:
- Oyo Hotel Raid: OYO होटल से आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए अलग-अलग समुदाय के लड़का-लड़की, पुलिस ने सीज किया होटल
- CG SIR News: पूर्व विधायक का नहीं भर गया SIR फॉर्म, कांग्रेस ने कहा नेता ही सुरक्षित नहीं तो…, मंत्री श्याम बिहारी ने बताई वजह!
- Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana: 10 लाख महिलाओं के खाते में भेजे गए 10-10 हजार रुपये, मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की पहली किस्त जारी

Facebook



