Outbreak of Diarrhea in Bhilai: एक बार फिर डायरिया का कहर, नालियों से आ रहा पीने का गन्दा पानी… शहर के इस वार्ड में मचाया हड़कंप, जिम्मेदार कौन?

एक बार फिर डायरिया का कहर, नालियों से आ रहा पीने का गन्दा पानी...Outbreak of Diarrhea in Bhilai: Diarrhea wreaks havoc once again

Outbreak of Diarrhea in Bhilai: एक बार फिर डायरिया का कहर, नालियों से आ रहा पीने का गन्दा पानी…  शहर के इस वार्ड में मचाया हड़कंप, जिम्मेदार कौन?

Outbreak of Diarrhea in Bhilai | Image Source | IBC24

Modified Date: June 13, 2025 / 01:34 pm IST
Published Date: June 13, 2025 1:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भिलाई में फिर डायरिया का कहर,
  • गंदे पानी की सप्लाई से बीमारियां,
  • भिलाई वार्ड 32 में डायरिया ने मचाया हड़कंप,

भिलाई: Outbreak of Diarrhea in Bhilai: इस्पात नगरी भिलाई के वार्ड 32 के कुम्हारपारा में एक बार फिर डायरिया फैलने लगा है। इलाके में पीने के पानी की पाइपलाइन नालियों के अंदर से गुजर रही है और कई जगहों पर अवैध कनेक्शन के लिए पाइपलाइन को पंचर कर दिया गया है। इस वजह से नालियों का गंदा पानी पीने के पानी में मिल रहा है, जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं।

Read More : Plane Crash Emotional Videos: “एक आह भरी होगी, हमने न सुनी होगी”.. पोस्टमार्टम रूम के सामने दहाड़े मारकर रो रही ये माँ, मानो छीन गया जिगर का टुकड़ा..

Outbreak of Diarrhea in Bhilai: अब तक डायरिया के 4 मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद नगर निगम आयुक्त राजीव पांडेय ने इलाके का दौरा किया। इलाके की गंदगी और बजबजाती नालियों को देखकर वे नाराज हुए। इसके बाद शुक्रवार सुबह से नालियों की सफाई शुरू की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बार डायरिया फैलने पर निगम के अधिकारी आते हैं, बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन धरातल पर कोई ठोस सुधार नहीं होता। आईबीसी-24 की टीम जब वार्ड 32 के कुम्हारपारा पहुंची तो हालात और भी चिंताजनक नजर आए।

 ⁠

Read More : Ahmedabad Plane Crash Story: ‘मन में कितना दुख है बता नहीं सकता’, विमान हादसे के बाद रेस्क्यू में मदद करने वाले स्टूडेंट्स प्रिंस का बयान सुन आप भी हो जाएंगे हैरान 

Outbreak of Diarrhea in Bhilai: पुरानी पाइपलाइन के साथ-साथ नई संपवेल की पाइपलाइन भी नालियों के भीतर से गुजर रही है। नीली पाइपलाइन को कई जगह पंचर किया गया है जिससे जोंक, केंचुए और गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। स्थानीयों के मुताबिक अमृत मिशन योजना के तहत नई पाइपलाइन बिछाने के बजाय निगम ने वर्षों पुरानी पाइपलाइन में ही कनेक्शन जोड़ दिया। इस वार्ड में अधिकांश पाइपलाइनें नाली के अंदर से गुजरती हैं। दो साल पहले भी इसी वार्ड में डायरिया फैला था जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी और 50 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हुए थे। उस समय तत्कालीन कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा और आयुक्त रोहित व्यास ने 94 लाख रुपये का प्रस्ताव बनाकर पुरानी टंकी की जगह नई टंकी से कनेक्शन जोड़ने की बात कही थी। लेकिन आज तक उसके लिए बजट स्वीकृत नहीं हो पाया। इस समस्या के लिए मोहल्ले के कुछ लोग भी जिम्मेदार हैं। लोगों ने निगम से वैध कनेक्शन लेने की बजाय पाइपलाइन को पंचर कर अवैध रूप से कनेक्शन ले लिया है। इसका खामियाजा अब पूरे मोहल्ले को भुगतना पड़ रहा है।

Read More : Covid-19 Cases In Gwalior: एमपी के इस शहर में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार.. 24 घंटे में मिले इतने नए मरीज, मेडिकल कॉलेज के 2 जूनियर डॉक्टर भी शामिल 

Outbreak of Diarrhea in Bhilai: आयुक्त राजीव पांडेय के निरीक्षण के बाद इंजीनियरों की टीम ने सर्वे किया, जिससे पता चला कि करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी पाइपलाइन नाली में डूबी हुई है, और इसी पाइपलाइन से 500 से अधिक घरों में जलापूर्ति हो रही है। अब आयुक्त का कहना है कि इसके लिए जल्द ही प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा। वार्ड पार्षद की अनुपस्थिति में उनके पति धर्मेन्द्र दीवाकर ने बताया कि दो साल पहले डायरिया से दो मौतों के बाद उन्होंने लगातार निगम से नालियों की सफाई और पाइपलाइन हटाने की मांग की, लेकिन किसी ने गंभीरता से ध्यान नहीं दिया।

Read More : Vijay Rupani 1206 Connection: विजय रूपणी ने 12 जून को ही क्यों तय किया लंदन जाने के लिए? बेहद गहरा कनेक्शन है 1206 से

Outbreak of Diarrhea in Bhilai: फिलहाल तीन मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं लेकिन एक गर्भवती महिला अब भी अस्पताल में भर्ती है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि वे वर्षों से इसी गंदे पानी के सहारे जीने को मजबूर हैं। तंग गलियों के कारण यहां टैंकर भी नहीं पहुंच पाता और जो बोरिंग है वह भी 15-20 मिनट में बंद हो जाती है। ऐसे में पाइपलाइन को पंचर कर पानी लेना उनकी मजबूरी बन गई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।