दुर्ग: 6 से 11 जून तक राँची में चल रही राष्ट्रीय सबजूनियर व जूनियर (बालक व बालिका) पॉवर लिफ़्टिंग प्रतियोगिता के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक अजय कुमार (power lifter ajay kumar bhilai won Medal) ने जूनियर 53 किलो वर्ग में 2 स्वर्ण व 1 कांस्य पदक जीतकर छत्तीसगढ़ राज्य का गौरव बढ़ाया है।
CG: चुनाव आयोग की तैयारियां तेज, प्रदेशभर के अधिकारियों को दिया जायेगा महीनेभर तक प्रशिक्षण
पॉवर जिम, भिलाई के खिलाड़ी तथा भिलाई इस्पात संयंत्र की तरफ़ से राज्य टीम में चयनित अजय कुमार द्वारा राँची में दो स्वर्ण व एक कांस्य पदक जीतने पर छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ़्टिंग संघ एवं छत्तीसगढ़ के समस्त पॉवर लिफ़्टरों की तरफ़ से बधाई और शुभकामनाएँ दी गई है। हालाँकि अभी तीन दिनो का इवेंट बाक़ी है जिसमें छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
अजय कुमार की प्राप्त इन उपलब्धियों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बधाई संदेश भेजा है। (power lifter ajay kumar bhilai won Medal) उल्लेखनीय है कि राँची में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में किया जाएगा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Priyanka Gandhi In CG: ‘छग में धान खरीदी पर PM…
2 hours agoPriyanka Gandhi In CG: ‘BJP धर्म और जाति पर वोट…
2 hours agoखबर छत्तीसगढ़ प्रियंका चार
3 hours ago