Raid of fake ED officers in Chhattisgarh

दुर्ग: ED का अधिकारी बनकर करोड़ो की ठगी का मामला, 3 आरोपी मुंबई से गिरफ्तार, दो फरार

Edited By :   Modified Date:  June 29, 2023 / 08:19 PM IST, Published Date : June 29, 2023/8:17 pm IST

दुर्ग: खुद को प्रवर्तन निदेशालय का अधिकारी बताकर दुर्ग के एक कारोबारी को निशाना बनाने वाले फर्जी ईडी अफसरों को गिरफ्तार करने में छग पुलिस ने कामयाबी हासिल की हैं। (Raid of fake ED officers in Chhattisgarh) पुलिस ने 2 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले तीन लोगों को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से हिरासत में लिया है, वही दो अन्य आरोपी फरार बताये जा रहे है। पुलिस की गिरफ्त में आये तीनों आरोपियों को लेकर दुर्ग पहुँच रही है। संभवतः कल इस मामले में पूरा खुलासा किया जाएगा।

क्या था पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक़ बीते मंगलवार दोपहर में फर्जी ईडी अधिकारी बनकर 5 लोग काले रंग की स्कॉर्पियों से दुर्ग के पारख कॉम्प्लेक्स पहुंचे थे। आरोपियों ने सफेद शर्ट और खाकी रंग की पैंट और पुलिस की तरह लाल रंग के जूते पहन रखे थे। वो सीधे व्यापारी विनीत गुप्ता के ऑफिस पहुंचे और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। (Raid of fake ED officers in Chhattisgarh) उन्होंने खुद को ईडी का अधिकारी बताया और कहा कि उन्हें शिकायत मिली है कि वो टैक्स की बड़ी चोरी करता है और बड़ी मात्रा में कैश छिपाकर रखा है। इससे विनीत घबरा गया। इसके बाद उन्होंने दफ्तर की जाँच की और वहां रखे दो करोड़ रूपये कैश अपने साथ रखा और चलते बने। इस घटना के बाद जब विनीत ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तब जाकर पूरे मामले की सच्चाई सामने आई।

 

 
Flowers