Durg Crime News: सहकर्मियों के साथ रेलवे के इस कर्मचारी ने किया विश्वासघात, इस बहाने वसूले करोड़ों की रकम, परिवार समेत फरार
छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले में रेलवे गैंगमैन राहुल कुमार राय ने शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर 40 से अधिक लोगों से करोड़ों रुपये ठग लिए। आरोपी अपने परिवार के साथ फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
Durg Crime News / Image Source : IBC24
- रेलवे गैंगमैन राहुल कुमार राय ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 40+ लोगों से करोड़ों की ठगी की।
- अधिक रिटर्न का झांसा देकर कई कर्मचारियों और रिटायर्ड कर्मचारियों को फँसाया ।
- आरोपी परिवार समेत फरार, पुलिस ने तुरंत जांच और तलाश शुरू की।
Durg Crime News दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले से एक बार फिर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। रेलवे में गैंगमैन के रूप में कार्यरत राहुल कुमार राय ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 40 से अधिक लोगों से करोड़ों की ठगी की और परिवार समेत फरार हो गया। पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस जाँच में जुट गई है।
Durg Crime Newsमिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। गैंगमैन राहुल कुमार ने अलग-अलग विभागों से जुड़े लोगों को शेयर ट्रेडिंग का लालच देकर अपने झांसे में लिया। पहले लोगों को निवेश करवाने के बाद मासिक रिटर्न दिया, फिर अधिक रिटर्न का लोभ देकर और निवेश कराने का झांसा दिया। रेलवे में पदस्थ होने की वजह से अन्य कर्मचारियों ने आरोपी पर भरोसा कर लाखों रुपये का निवेश कर दिया। अधिक रिटर्न के लालच में कई रिटायर्ड कर्मचारियों ने भी अपनी जीवनभर की जमा पूंजी इसमें लगा दी।
परिवार समेत फरार हुआ आरोपी
Durg Crime News आरोपी राहुल कुमार राय के पास जब बड़ी राशि जमा हो गई, तब वह पूरे परिवार समेत फरार हो गया। ठगी का शिकार हुए लोगों ने मोहन नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर जाँच शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अपनी पत्नी और बच्चे के साथ आख़िरी बार रायपुर एयरपोर्ट पर देखा गया था। पुलिस ने फ़िलहाल अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
इन्हे भी पढ़ें:
- CG News: छत्तीसगढ़ को स्वास्थ्य क्षेत्र में मिली दो ऐतिहासिक उपलब्धि, देश का सबसे पहला IPHL बना जिला अस्पताल पंडरी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी बधाई
- Hardik Mahieka Engagement : हार्दिक पांड्या ने गर्लफ्रेंड से कर ली सगाई? वायरल तस्वीरों ने खोला राज
- Robert Vadra News: प्रियंका गांधी के पति के खिलाफ ED की सबसे बड़ी कार्रवाई! पहली बार आरोपी बनाए गए राबर्ट वाड्रा, इस मामले में नई चार्जशीट दाखिल
- Dewas News: अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रोहिणी कलम की आत्महत्या केस में नया मोड़, निजी जिंदगी में दखल देते थे कोच समेत ये दो लोग, जांच में बड़ा खुलासा

Facebook



