Bhilai Crime News: पानी की जगह कुएं से मिली लाशें… दो लोगों की लाश मिलने से इलाके में फैली सनसनी, बंधे थे हाथ और पैर, जांच में जुटी पुलिस

Bhilai Crime News: पानी की जगह कुएं से मिली लाशें... दो लोगों की लाश मिलने से इलाके में फैली सनसनी, बंधे थे हाथ और पैर, जांच में जुटी पुलिस

Bhilai Crime News: पानी की जगह कुएं से मिली लाशें… दो लोगों की लाश मिलने से इलाके में फैली सनसनी, बंधे थे हाथ और पैर, जांच में जुटी पुलिस

Bhilai Crime News/ Image Credit: IBC24


Reported By: Komal Dhanesar,
Modified Date: June 22, 2025 / 05:03 pm IST
Published Date: June 22, 2025 5:03 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दो अलग-अलग कुएं से मिली हाथ पैर बंधी दो लाशें।
  • मृतक महिला की उम्र करीब 35 वर्ष और बच्चे की उम्र 14 वर्ष बताई गई।
  • पुलिस ने जताई हत्या की आशंका।

भिलाई। Bhilai Crime News:  अमलेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव खमरिया में रहने वाले बजरंग महिलांग के घर की बाड़ी में बने दो अलग-अलग कुएं से दो शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। जब शव को कुएं से बाहर निकाला गया, तो उनमें से एक शव बच्चे का है तो वहीं दूसरा शव महिला का निकला। वहीं दोनों के हाथ पैर बंधे हुए थे।  महिला की उम्र करीब 35 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। जबकि बच्चे की उम्र 14 वर्ष के आसपास होगी। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

Read More: Amit Shah CG Visit: ‘बारिश में भी नक्सलियों को सोने नहीं देंगे’.. रायपुर से अमित शाह का एक बार फिर कड़ा संदेश, माओवादियों से की ये अपील

गांव वालों ने बताया कि, सुबह से कुएं के पास से लगातार बदबू आ रही थी। जिसके बाद उन्होंने झांक कर देखा तो उसमें गठरी में बंधा हुआ कुछ नजर आया। उसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। अमलेश्वर थाना की टीम जब यहां पहुंची तो टीम के होश उड़ गए। जब उसे गठरियों में से दो लोगों की लाश मिली। टीम ने तत्काल अपने आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद एसएसपी विजय अग्रवाल, एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर, एसडीओपी पाटन अनूप लकड़ा सहित क्राइम डीएसपी अजय सिंह वहां पहुंचे और फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में शव की गठरी को खुलवाया।

 ⁠

Read More: Gwalior News: अस्पताल के डिलीवरी वार्ड में मिला जहरीला सांप, नवजात बच्चों को लेकर भागी महिलाएं, मचा हड़कंप 

Bhilai Crime News:  इसमें महिला और बच्चे दोनों के हाथ पैर बंधे हुए थे और बाकायदा उन्हें साड़ी में लपेटकर कुएं में डाला गया था। एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि, प्रथम दृष्टिया यह मामला हत्या का लग रहा है और जिस तरह शवों फेंका गया है उससे लगता है कि दोनों का आपस में कुछ ना कुछ संबंध जरूर होगा। फिलहाल फॉरेंसिक टीम की जांच और पुलिस की तफ्तीश के बाद सच्चाई सामने आएंगी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया है।

 

 


लेखक के बारे में