Gwalior News: अस्पताल के डिलीवरी वार्ड में मिला जहरीला सांप, नवजात बच्चों को लेकर भागी महिलाएं, मचा हड़कंप

Gwalior News: अस्पताल के डिलीवरी वार्ड में मिला जहरीला सांप, नवजात बच्चों को लेकर भागी महिलाएं, मचा हड़कंप

Gwalior News: अस्पताल के डिलीवरी वार्ड में मिला जहरीला सांप, नवजात बच्चों को लेकर भागी महिलाएं, मचा हड़कंप

Gwalior News/ Image Credit: IBC24

Modified Date: June 22, 2025 / 04:37 pm IST
Published Date: June 22, 2025 4:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अस्पताल के महिला डिलीवरी वार्ड में मिला सांप।
  • ड्यूटी कर रही नर्स को जहरीले सांप ने काटा ।
  • सांप को पकड़ने किया रेस्क्यू ।
  • हंगामा होने पर पहुंचे डॉक्टर।

ग्वालियर। Gwalior News:  ग्वालियर के प्रसूति ग्रह मुरार अस्पताल में जहरीला सांप निकलने पर हड़कंप मच गया। हड़कंप मचने पर प्रसूता अपने नवजात बच्चों को लेकर वार्ड से बाहर आ गई। लेकिन पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में ड्यूटी कर रही एक नर्स को सांप ने काट लिया। सांप को पकड़ने के लिए रेस्क्यू किया गया। लेकिन सांप पकड़ने वालों के हाथ नहीं आया। जिससे वार्ड में अभी भी दहशत का माहौल बना हुआ है। वही रूम को सुरक्षा के तौर पर बंद कर दिया गया है।

Read More: Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा, सोनम के सहयोगी चौकीदार बल्लू गिरफ्तार, ब्लैक बैग जलाकर छिपा रहे थे राज़, SIT ने इंदौर में दबोचा

दरअसल, मुरार थाना क्षेत्र के प्रसूति ग्रह मुरार अस्पताल के पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में देर रात 1 बजे ज्योति अहिरवार नाम की नर्स ड्यूटी पर तैनात थी। ड्यूटी पर तैनात नर्स ने प्रसूता महिलाओं को दवा दी और फिर ड्यूटी रूम में जाकर लेट गई। तभी रात करीब 1.30 बजे उनके कान में किसी के काटने का एहसास हुआ। उन्होंने समझा कि किसी चूहे ने काट लिया होगा और वह दोबारा पलंग पर लेट गई। लेकिन कुछ देर बाद ही उन्होंने पलंग पर सांप को देखा तो बाहर की तरफ दौड़ी और फिर अस्पताल में हंगामा मच गया।

 ⁠

Read More: CG Sarkari Naukari: छत्तीसगढ़ में इस विभाग में 295 पदों पर निकली भर्ती, एक जुलाई से कर सकते हैं आवेदन

Gwalior News:  इसके बाद प्रसूताओं को वार्ड में सांप होने का पता चला तो वह अपने नवजात बच्चों को लेकर वार्ड से बाहर आ गई। हंगामा होने पर डॉक्टर भी मौके पर आ गए। इसके बाद नर्स का उपचार कर उसे 1000 बिस्तर के अस्पताल में रेफर इलाज के लिए भेज दिया। जिसके बाद नर्स की हालत में सुधार है। वहीं सांप होने की सूचना पर सुरक्षाकर्मी भी ड्यूटी रूम में पहुंच गए। उन्होंने सांप को पकडने का प्रयास किया। लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। जिस कारण अभी तक अस्पताल से सांप को नहीं पकड़ा जा सका है और अभी भी प्रसूता और उसके अटेंडर सांप को लेकर दहशत में है। इसलिए जिस कमरे में सांप को देखा गया उसे पूरी तरह से सुरक्षा के तौर पर बंद कर दिया गया है।

 


लेखक के बारे में