Surya Mall Bhilai Raid: फिर विवादों में भिलाई का ये क्लब.. अचानक आ धमकी पुलिस, नशे में धुत लड़के-लड़कियां पीछे के दरवाजे से भागे
शहर में 11 बजे तक ही क्लब संचालित करने का परमिशन है बावजूद कई जगहों पर 11 बजे के बाद भी शराब पिलाई जा रही है। पुलिस ने ऐसे क्लब, मॉल और बार की तरफ अपनी नजरें घुमा ली है।
Surya Mall Bhilai Raid || Image- IBC24 News File
- सूर्या मॉल के क्लब में देर रात छापा
- पुलिस को देख भागे नशे में युवक-युवतियां
- क्लब को जारी किया गया नोटिस
Surya Mall Bhilai Raid: दुर्ग: सरकार ने शहरों में देर रात पीकर घूमने वाले और अवैध रूप से शराब परोसने वालो पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस के नजर में ऐसे रेस्टोरेंट और बार भीहै जो तय समय के बाद भी शराब परोस रहें है। इसी सिलसिले में पुलिस ने भिलाई के सूर्या मॉल के लिस्टोमिनिया क्लब में छापेमारी की है।
क्लब में मची अफरातफरी
बताया जा रहा है कि, पुलिस जैसे ही लिस्टोमिनिया क्लब पहुंची, वहां जाम छलका रहें ग्राहकों में हड़कंप मच गया। नशे की हालत में युवक-युवतियां मॉल के पीछे हिस्से से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने क्लब की वीडियोग्राफी कराई और क्लब को नोटिस भी जारी किया।
स्मृतिनगर चौकी का मामला
Surya Mall Bhilai Raid: बता दें कि, शहर में 11 बजे तक ही क्लब संचालित करने का परमिशन है बावजूद कई जगहों पर 11 बजे के बाद भी शराब पिलाई जा रही है। पुलिस ने ऐसे क्लब, मॉल और बार की तरफ अपनी नजरें घुमा ली है। पूरा मामला भिलाई के स्मृतिनगर चौकी का मामला है।
यह भी पढ़ें: Charanjit Ahuja Passed Away: मशहूर संगीतकार का हुआ निधन, 72 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Facebook



