Vijay sharma on IBC24 Durg Samvad : छत्तीसगढ़ के लिए आज नहीं तो कल नासूर बन जाएगी ये समस्या, डिप्टी सीएम ने जनता से की सक्रियता दिखानें की अपील
Vijay sharma on IBC24 Durg Samvad: वहीं भारत में अवैध रूप से रहने वालों को लेकर के विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अपने वोट बैंक को बढ़ाने के लिए कुछ भी कर सकती है।
vijay sharma on IBC24 News Durg Samvad 2025, image source: ibc24
- बाहर से आकर बसने वालों लोगों को विजय शर्मा ने भविष्य के लिए खतरनाक बताया
- छत्तीसगढ़ में लालच देकर के धर्मांतरण करने का खेल चल रहा
- जल्द ही छत्तीसगढ़ में नया धर्मांतरण कानून लाया जाएगा
दुर्ग: vijay sharma on IBC24 News Durg Samvad 2025, आईबीसी24 के दुर्ग संवाद कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कई सुलगते सवालों का बेबाकी से जवाब दिया है। धर्मांतरण से लेकर बाहर से आकर बसने वालों लोगों को विजय शर्मा ने भविष्य के लिए खतरनाक बताया है।
धर्मांतरण को लेकर के पूछे गए सवाल में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि धर्मांतरण को लेकर के एक प्रक्रिया है, जिसको एक प्रॉपर फॉर्मेट में कलेक्टर को सूचना देना रहता है। लेकिन छत्तीसगढ़ में लालच देकर के धर्मांतरण करने का जो खेल चल रहा है। वह सही नहीं हो सकता है। इस बात को लेकर के पुलिस से भी कंप्लेंट की जाती थी लेकिन जब पुलिस वहां पहुंचती थी तो उनके हाथ कुछ नहीं लगता था, क्योंकि इस मामले को लेकर कोई एक कानून ही नहीं है, इसलिए पुलिस के हाथ में भी कुछ नहीं आता था।
उन्होंने कहा कि अब इस विषय को लेकर के अध्ययन कर रहे हैं। धर्मांतरण को लेकर के हमने कानून पर विचार कर रहे हैं और जल्द ही छत्तीसगढ़ में नया धर्मांतरण कानून लाया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में बहुत लंबे समय से चल रहा है और अब अन्य वर्गों में भी यह चीज पहुंच रही हैं, स्पष्ट रूप से किसी को धर्मांतरित होना है तो हो जाए लेकिन बहलाकर फुसला कर धमका कर लाल देकर, जीवन शैली जीने की लालच देकर, मिशन विद्या शिक्षा की लालच दे करके या किसी भी प्रकार के लालच को दे करके धर्मांतरित करना सही नहीं है। इन सारे विषयों पर काम करने की जरूरत है। हम बहुत स्पष्टता के साथ कानून लेकर लेकर आएंगे। अभी 1968 का धर्म स्वतंत्रता अधिनियम जो लागू है, उसको लेकर के उत्तर प्रदेश सरकार ने 2021 में कानून लाया, 2024 में उसमें संशोधन किया गया। मध्यप्रदेश के सरकार ने भी ऐसा ही एक्ट लाया हुआ है, इन सब के बाद जो छत्तीसगढ़ का एक्ट आएगा वह बहुत ही अच्छा एक्ट होगा। सभी का अध्ययन करके यह एक्ट बनाया जाएगा।
वहीं भारत में अवैध रूप से रहने वालों को लेकर के विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अपने वोट बैंक को बढ़ाने के लिए कुछ भी कर सकती है। भाजपा के लोग एक दिहाड़ी मजदूर के जैसे होते हैं और मेहनत करते हैं, अनवरत मेहनत करते हैं और अपनी स्थिति बनाकर रखते हैं। हर चुनाव में भाजपा एक से शुरू करती है, वोट बैंक बनाकर के नहीं रखती लेकिन जो लोग वोट बैंक बनाते हैं वह समाज को घाटा करने वाला है।
उन्होंने कहा कि दुर्ग में पुलिस ने कार्यवाही की है, डॉक्युमेंट आफ सिटीजनशिप, आधार कार्ड को जनता भी मानती है और पुलिस भी मानती है, आधार सबसे आसानी से बनने वाला डॉक्यूमेंट है और इसे आप सिटीजनशिप का आइडेंटी नहीं मान सकते। विजय शर्मा ने कहा कि आधार में आप कई बार अपना एड्रेस चेंज कर सकते हैं, उसी के आधार पर लोग पूरे भारत में रहना बसना कर लेते हैं। और सिटीजनशिप आफ डॉक्यूमेंट मान करके इसे लोग छोड़ देते हैं, सबसे बड़ा पेच इसमें यह है कि इस आधार को कहां बना कैसे बना इसको पता नहीं कर सकते। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने भी गाइडलाइन दे रखी है, कोई पुलिस भी इसे पता नहीं कर सकती है , इसलिए यह हर लोगों के लिए परेशानी है कि लोगों को कैसे चिन्हित किया जाए, लेकिन ऐसे लोगों की पहचान उनकी बोली भाषा टोन जो की स्थानीय नहीं है, यहां के नहीं है बाहर से कहीं से आए हैं, तो क्यों आए हैं इन सारे लोगों की पहचान पुलिस को एक अभियान चला कर से चिंहिंत करने को कहा गया है।
सैकड़ों लोग चिन्हित किए गए हैं, यह एक बहुत बड़ा अभियान है उसकी एक लंबी प्रक्रिया है कि आधार कैसे बना कहां से बना इसके तहत तक जाना तो इसके लिए कोई समय सीमा नहीं है लेकिन यह बात तो है कि हम इसको बहुत ही आसानी से मजबूती के साथ इस पर काम कर रहे हैं और यह बात भी सत्य है कि अगर इस पर काम नहीं हुआ तो यह समस्या एक दिन पूरी तरह से नासूर बन जाएगी और मैं छत्तीसगढ़ की जनता से अपील करता हूं कि आप इस पर जरूर सक्रियता से हाथ बढ़ाएं, नहीं तो आज नहीं तो कल यह समस्या नासूर बन जाएगी।
No products found.
Last update on 2025-12-03 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



