Doctor ko karan batao notice jari
अंबिकापुर : Education Department issued show cause notice to 138 teachers : शाला से अनुपस्थित रहने वाले 138 शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस के साथ ही शिक्षा विभाग ने कई शिक्षकों के वेतन रोकने के भी आदेश दिए है।
यह भी पढ़े : एक्टिंग के साथ इस काम में भी माहिर हैं एक्ट्रेस श्रिया सरन
Education Department issued show cause notice to 138 teachers : बता दें कि, शिक्षा विभाग के अधिकारी निरीक्षण के लिए अलग-अलग शालाओं में पहुंचे थे। इस दौरान कई शिक्षक शाला में अनुपस्थित पाए गए। इसके बाद शिक्षा विभाग ने 138 शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है और कई शिक्षकों के वेतन रोकने के आदेश भी दिए है।