Raipur Crime News: अभनपुर में बुजुर्ग दंपति की गला रेतकर हत्या, मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारी
Raipur Crime News: रायपुर से लगे अभनपुर में एक बुजुर्ग पति-पत्नी की अज्ञात द्वारा गला रेतकर हत्या कर कर दी है।
Coal Mining Accident In Dhanbad/ Image Credit: IBC24 File Photo
- रायपुर से लगे अभनपुर में बुजुर्ग पति-पत्नी की हत्या ।
- अज्ञात आरोपी ने गला रेतकर दोनों को उतारा मौत के घाट।
- मौके पर पहुंचे पुलिस के कई बड़े अधिकारी।
अभनपुर: Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग पति-पत्नी की अज्ञात द्वारा गला रेतकर हत्या कर कर दी है। बुजुर्ग पति-पत्नी की हत्या की खबर सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल है। लोगों ने आनन-फानन में इस वारदात की सूचना पुलिस को दी। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस की टीम जांच में जुट गई है।
SP, ASP समेत कई अधिकारी पहुंचे घटनास्थल
Raipur Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला अभनपुर थाने के बिरोदा गांव की है। यहां बुजुर्ग पति-पत्नी की अज्ञात बदमाश द्वारा गला रेतकर हत्या कर दी गई है। बुजुर्ग पति-पत्नी की हत्या की खबर सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल है। लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। वारदात की जानकारी मिलते ही SP, ASP, CSP, TI समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचे हैं।
पुलिस ने घर को किया सील
Raipur Crime News: इतना ही नहीं पुलिस टीम के साथ फोरेंसिक, डॉग स्क्वॉयड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी घटनास्थल पर मौजूद है। पुलिस की टीम ने घर को सील कर दिया है और दोनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जांच पूरी होने के बाद पुलिस की टीम पति-पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजेगी। पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में भी जुट गई है।

Facebook



