Home » Chhattisgarh » Operation Raavan News Live Updates 16th July 2025
Operation Raavan News Live Updates 16th July 2025 || Image- IBC24 News File
रायपुर
कांग्रेस की ओबीसी सलाहकार परिषद की बैठक से लौटे भूपेश बघेल
रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल
ओबीसी की बैठक को लेकर कहा कि,
राहुल जी के जातिगत जनगणना को लेकर विचार विमर्श हुआ
25 तारीख को बड़ा अधिवेशन होगा
प्रत्येक व्यक्ति के आर्थिक सामाजिक शैक्षणिक भागीदारी को लेकर चर्चा होगी
ऑपरेशन रावण को लेकर जवाब देने से बचते नजर आए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
ठेकेदार और स्व सहायता समूह की बहनों पर फोड़ दिया ठीकरा
कहा, यह केवल आरोप लगाने का काम नही है
सीहोर-
लाखों की ठगी मामले में पुलिस का खुलासा
आरोपी अफजल गाजियाबाद से गिरफ्तार
होमलोन के नाम पर 18 लाख की ठगी की थी
आरोपी के पास से 17 लाख 90 हजार नगद जब्त
1 लेपटॉप, 9 मोबाइल 10 सिम कार्ड 15 ATM कार्ड भी जब्त
सीहोर पुलिस की कार्रवाई
मंडला-
पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार
आरोपी श्यामसिंह धुर्वे नागपुर से गिरफ्तार
हत्या के बाद से फरार था आरोपी पति
20 मई 2022 को लाठी से पीटकर की थी हत्या
चरित्र शंका पर की थी पत्नी की हत्या
आरोपी पर 30,000 रुपए का था इनाम
मंडला पुलिस की कार्रवाई
ब्रेक
सत्ता पक्ष से भावना बोहरा उत्कृष्ट विधायक के रूप में सम्मानित
स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
राज्यपाल ने किया सम्मानित
विपक्ष से लखेश्वर बघेल उत्कृष्ट विधायक के रूप में सम्मानित
भोपाल.......
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ग्वालियर से शुरू करेंगे दौरे....
- ग्वालियर संभाग से हेमंत खंडेलवाल करेंगे अपने दौरे की शुरुवात....
- हेमंत खण्डेलवाल 17 जुलाई को ग्वालियर पहुंचेंगे....
- दोपहर 1.20 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे....
- दोपहर 2.30 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे....
- रात 8 बजे शीतला सहाय कैंसर हॉस्पिटल परिसर में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे.....
अंबिकापुर
पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव का बयान
IBC24 के सनसनीखेज खुलासे ऑपरेशन रावण पर बोले
गंभीर विषय है अगर इस तरह से किया गया है
तो जांच करके उचित कार्रवाई होनी चाहिये
मेरी जानकारी में कभी नहीं आया
एक ही परिवार को ऐसा किया गया इसकी जांच होनी चाहिए
पब्लिक के पैसे का दुरुपयोग करना बेहद गंभीर विषय
अनुसूचित जनजाति के बच्चों के साथ ऐसा हुआ तो जांच होनी चाहिए
जबलपुर- हरदा विवाद पर हो रही राजनीति पर बोले कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह
बीजेपी कभी जाति के आधार पर राजनीति नही करती
जाति आधारित राजनीति केवल कांग्रेस करती
है देश को बांटने का काम कांग्रेस ने किया है
दिग्विजय सिंह ऐसी घटनाओं में जातिवाद ना करें
घटनाओं को जातियों से जोड़ना ठीक नहीं
मुख्यमंत्री ने लिया है घटना पर संज्ञान
जानकारी जुटाकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
हरदा में करणी सेना और पुलिस के बीच हुआ था विवाद
दिग्विजय सिंह ने पुलिस पर लगाया है जाति पूछकर मारपीट का आरोप।
बलरामपुर:
बच्चे की बलि देने वाला आरोपी गिरफ्तार
अपने बच्चे की बीमारी ठीक करने दिया था बलि
बच्चे का गला काटकर 3 दिन तक घर में रखा था
बच्चे की शरीर को आरोपी ने जला दिया था
आरोपी ने 1 अप्रैल को घटना को दिया था अंजाम
सामरी पुलिस की कार्रवाई
ब्रेकिंग
25 सालों के इतिहास में पहला ऐसा मामला
छत्तीसगढ़ विधानसभा में दिखा अभूतपूर्व नजारा,
स्थगन प्रस्ताव अस्वीकार होने पर विपक्ष ने किया सरकार को धन्यवाद
बिजली बिल बढ़ोत्तरी पर लाया था स्थगन प्रस्ताव
अस्वीकार हुआ तो न हंगामा, न नारेबाजी, न बहिर्गमन
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने सरकार को दिया धन्यवाद
सरकार के मंत्री बोले, ऐसा आज तक सदन में कभी नहीं हुआ
रामविचार नेताम ने विपक्ष को दिया धन्यवाद
कटनी-
ट्रक चालकों ने नेशनल हाइवे पर किया चक्काजाम
RTO पर अवैध वसूली करने और मारपीट का आरोप
RTO पर बाहरी वाहनों से 20-20 हजार मांगने का आरोप
ट्रक चालकों ने RTO पर लगाया आरोप
कुठला और माधवनगर थाने की पुलिस मौके पर
ब्रेकिंग,
पीएम आवास पर विजय शर्मा का भूपेश बघेल पर तीखा हमला,
पीएम आवास पर भूपेश बघेल ने चुनौती दी थी
कहीं किसी भी मंच पर बातचीत कर लेने की
आज सदन में विषय लगा था, यह बहुत अच्छा मौका था
मैं पूरी तैयारी के साथ सदन में आया था
लेकिन भूपेश बघेल सदन से गायब थे
यह बहिर्गमन नहीं था, यह पलायन था
भानुप्रतापपुर: ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे 5 पर किया चक्काजाम
सड़क की मांग को लेकर किया चक्काजाम
मड़पा गांव के पास ग्रामीणों ने वाहनों को रोका
ग्रामीण लंबे समय से सड़क चौड़ीकरण करने की कर रहे मांग
अंतागढ़ से नारायणपुर मार्ग को चौड़ीकरण करने कर रहे मांग
जबलपुर- पैरामेडिकल कॉलेजों की मान्यता पर HC का बड़ा आदेश
HC ने पैरामेडिकल कॉलेजों को दी जा रही मान्यता पर लगाई रोक
MP में पैरामेडिकल कॉलेजों की पूरी मान्यता प्रकिया पर रोक
बैकडेट में दी जा रही थी साल 2023 सत्र की मान्यता
मेडिकल यूनिवर्सिटी में एनरोलमेंट के बिना दिए जा रहे थे दाखिले
HC का विस्तृत आदेश आना बाकी।
केशकाल: दो पक्षों में जमकर हुआ विवाद
जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद
4 युवकों ने अपनी चाची के सिर पर किया हमला
युवकों ने चचेरी बहन के साथ किया गैंगरेप
जान बचाकर धनोरा थाने पहुंची पीड़िता
पीड़ता ने आरोपियों पर दर्ज करवाई रिपोर्ट
धनोरा थाने के चनियागांव का मामला
विदिशा: अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
मंडीबामोरा मेन मार्केट में 6 दुकानें तोड़ी गई
25 से ज्यादा दुकानों का हटाया गया अतिक्रमण
जिला प्रशासन और पुलिस बल मौके पर मौजूद
कार्रवाई के दौरान बनी विवाद की स्थिति
कुरबाई तहसील के मंडीबामोरा का मामला
ब्रेक
बांग्लादेशी घुसपैठ की कार्रवाई पर दीपक बैज का बयान
पश्चिम बंगाल के मजदूर को बांग्लादेशी बता रही सरकार
सरकार अपनी नाकामी छुपाने की कोशिश कर रही हैं
क्या छत्तीसगढ़ के मजदूर दूसरे राज्य में काम करने नहीं जाते
फिर दूसरे राज्य से आए मजदूर को अरेस्ट क्यों कर रहे हैं
यह सरकार अपनी मनमानी करना चाहती है
बिलासपुर-
पति-पत्नी के बीच विवाद पर हाईकोर्ट का अहम निर्णय
हाईकोर्ट ने पति की याचिका की खारिज
पत्नी का कॉल डिटेल, CDR उपलब्ध करवाने की मांग अनुचित: HC
गोपनीयता संवैधानिक रूप से एक संरक्षित अधिकार: HC
जस्टिस राकेश मोहन पांडेय की सिंगल बेंच का निर्णय
नेता प्रतिपक्ष महंत ने CM को दिया धन्यवाद
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा
आम उपभोक्ता बिजली बिल के दाम से परेशान है
आमजन और किसानों से ज्यादा दाम वसूल रहे हैं
मुख्यमंत्री जी ने काम करने की बात कही है
उन बातों से हमें लगा कि वह ध्यान दे रहे हैं
हमें लगा कि उन्होंने इसको सीरियस माना है
इसलिए हमने उनका धन्यवाद दिया
PM आवास पर CBI जांच की मांग
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा
PM आवास निर्माण में वसूली की बात आ रही है
कई जगहों पर PM आवास मित्र पैसा मांग रहे हैं
मैं CBI जांच की मांग करता हूं
राज्य सरकार भ्रष्टाचार की जांच नहीं करवा पाएगी
जबलपुर: कुख्यात गैंगस्टर अब्दुल रज्जाक का मामला
गैंगस्टर अब्दुल रज्जाक के भाई की रिमांड बढ़ी
गिरफ्तार गैंगस्टर के परिवार के सदस्यों के घरों में हुई थी तलाशी
3 घरों से 2 पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस, संदिग्ध दस्तावेज मिले थे
मर्सिडीज और BMW कार भी की गई थी जब्त
ब्रेकिंग
पीडब्ल्यूडी भर्ती परीक्षा में नकल का मामला
पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान,
बीजेपी के 15 साल की सरकार में भी बस्तर, बिलासपुर में फर्जी परीक्षा हुई
क्या ऐसे नकल गिरोह को संरक्षण देती है बीजेपी की सरकार
अगर संरक्षण नहीं तो परीक्षा रद्द होनी चाहिए
यूपीएससी के तर्ज पर परीक्षा करने का दावा किया था
क्या यही यूपीएससी की तर्ज पर परीक्षा है
दिग्विजय के कांवड़ वाले फेसबुक पोस्ट पर बीजेपी का पलटवार
दिग्विजय सिंह को मंत्री विश्वास सारंग ने बताया मौलाना
- मौलाना दिग्विजय सिंह केवल सनातन का विरोध करते है
- कांवड़ यात्रा जैसे पावन पर्व को विवादास्पद करना चाहते है. उनसे कोई अपेक्षा नहीं है
- जाकिर नायक को महिमामंडन करने वाले, आतंकवादियों को संरक्षण करने वाले, सेना के ऑपरेशन पर विवाद खड़ा करने वाले, पाकिस्तान परस्ती की बात करने वाले तुष्टिकरण को आगे बढ़कर राजनीति करने वाले दिग्विजय सिंह से और कुछ अपेक्षा नहीं है
बिजली के दाम में बढ़ोतरी पर स्थगन प्रस्ताव
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा
टैरिफ में न्यूनतम वृद्धि, आपूर्ति में गुणवत्ता है
छग में ऊर्जा सुधारों को मिल रहा है जनसमर्थन
स्टील उद्योगों के लिये राहत
है
घरेलु उपभोक्ताओं के लिए संरक्षण, कृषि पंपों पर नहीं पड़ेगा बोझ
भोपाल
टीटी नगर गैमन इंडिया मॉल की सड़क पर देर रात बदमाशो ने किया मेकेनिक पर हमला..
बीच सड़क धारदार हथियारों से बुरी तरह मारते-पीटते वीडियो आया सामने...
मेकेनिक की हालत बेहद गंभीर, आरोपी फरार....
भोपाल
फिल्मी स्टाइल में कार से आए बदमाशों ने युवक पर किए छुरी और तलवार से किया हमला....
बदमाशों ने की थी अड़ीबाजी, पैसे नहीं देने पर दी थी जान से मारने की धमकी....
हमले के बाद बदमाश नरेंद्र रैकवार ने ही किया पीड़ित का वीडियो वायरल, और लिखा ’और करो उलझन’......
मामले में पुलिस की लापरवाही, तीन महीने पहले की थी फरियादी ने शिकायत, नहीं हुई थी कार्रवाई...
घायल अमन की कटी उंगलियां, गंभीर चोटें....
पुलिस ने किया हत्या के प्रयास का मामला दर्ज, टीटी नगर थाना क्षेत्र की वारदात.....
पखांजूर-
गांव तक सड़क नहीं होने से ग्रामीण परेशान
गर्भवती महिला को एम्बुलेंस तक चलाया पैदल
एंबुलेंस तक पहुंचाने 4 किमी तक चलाया पैदल
दलदली सड़क होने के कारण गांव तक नहीं पहुंची एंबुलेंस
ग्राम पंचायत परतापूर पंडरीपानी गांव का मामला
ग्वालियर
जीजा-साले का विवाद,
विवाद में बीचबचाव करने पर मोहल्लें में चली लाठी-डंडे,
महिलाएं भी कूदी विवाद में,
जमकर हुई मारपीट,
पारस विहार कॉलोनी का मामला,
झांसी रोड़ थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला।
Operation Raavan News Live Updates 16th July 2025: रायपुर: छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचलों में तत्कालीन कांग्रेस की सरकार में यानी 2020 से 2023 से एक बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया। यह घोटाला था आदिवासी बहुल जिलों के आश्रम, हॉस्टलों में सामग्रियों का। सामग्री क्रय करने के नाम पर करीब 1500 करोड़ रुपये के गड़बड़ियों को अंजाम दिया गया। IBC24 ने अपने पड़ताल ‘ऑपरेशन रावण’ के जरिये इस पूरे घोटालों का पर्दाफ़ाश किया है। इस महाघोटाले में अब कई नेता, अफसर और ठेकेदार जांच की जद में आ सकते है। देखें IBC24 की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट ‘ऑपरेशन रावण’
Operation Raavan News Live Updates 16th July 2025 : छत्तीसगढ़ में विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। आज के प्रश्नकाल में डिप्टी सीएम विजय शर्मा और मंत्री श्याम बिहारी सवालों का जवाब देंगे। इसी तरह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, महिला मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और दयालदास बघेल पत्रों को पटल पर रखेंगे।
आज की विधानसभा की कार्यवाही में सदन में दो ध्यानाकर्षण लगाए जाएंगे। इनमें कृषि यंत्र, उपकरणों के वितरण पर लगाया गया ध्यानाकर्षण शामिल होगा। बलौदाबाजर विधायक अनुज शर्मा खदानों के परिवहन से प्रदूषण का मुद्दा उठाएंगे। आज सदन में तीन याचिकाओं को प्रस्तुत किया जाएगा। यह याचिका विधानसभा सदस्य कुंवर निषाद, अजय चंद्राकर और रोहित साहू प्रस्तुत करेंगे।
रायपुर
कांग्रेस की ओबीसी सलाहकार परिषद की बैठक से लौटे भूपेश बघेल
रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल
ओबीसी की बैठक को लेकर कहा कि,
राहुल जी के जातिगत जनगणना को लेकर विचार विमर्श हुआ
25 तारीख को बड़ा अधिवेशन होगा
प्रत्येक व्यक्ति के आर्थिक सामाजिक शैक्षणिक भागीदारी को लेकर चर्चा होगी
ऑपरेशन रावण को लेकर जवाब देने से बचते नजर आए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
ठेकेदार और स्व सहायता समूह की बहनों पर फोड़ दिया ठीकरा
कहा, यह केवल आरोप लगाने का काम नही है
सीहोर-
लाखों की ठगी मामले में पुलिस का खुलासा
आरोपी अफजल गाजियाबाद से गिरफ्तार
होमलोन के नाम पर 18 लाख की ठगी की थी
आरोपी के पास से 17 लाख 90 हजार नगद जब्त
1 लेपटॉप, 9 मोबाइल 10 सिम कार्ड 15 ATM कार्ड भी जब्त
सीहोर पुलिस की कार्रवाई
मंडला-
पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार
आरोपी श्यामसिंह धुर्वे नागपुर से गिरफ्तार
हत्या के बाद से फरार था आरोपी पति
20 मई 2022 को लाठी से पीटकर की थी हत्या
चरित्र शंका पर की थी पत्नी की हत्या
आरोपी पर 30,000 रुपए का था इनाम
मंडला पुलिस की कार्रवाई
ब्रेक
सत्ता पक्ष से भावना बोहरा उत्कृष्ट विधायक के रूप में सम्मानित
स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
राज्यपाल ने किया सम्मानित
विपक्ष से लखेश्वर बघेल उत्कृष्ट विधायक के रूप में सम्मानित
भोपाल.......
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ग्वालियर से शुरू करेंगे दौरे....
- ग्वालियर संभाग से हेमंत खंडेलवाल करेंगे अपने दौरे की शुरुवात....
- हेमंत खण्डेलवाल 17 जुलाई को ग्वालियर पहुंचेंगे....
- दोपहर 1.20 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे....
- दोपहर 2.30 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे....
- रात 8 बजे शीतला सहाय कैंसर हॉस्पिटल परिसर में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे.....
अंबिकापुर
पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव का बयान
IBC24 के सनसनीखेज खुलासे ऑपरेशन रावण पर बोले
गंभीर विषय है अगर इस तरह से किया गया है
तो जांच करके उचित कार्रवाई होनी चाहिये
मेरी जानकारी में कभी नहीं आया
एक ही परिवार को ऐसा किया गया इसकी जांच होनी चाहिए
पब्लिक के पैसे का दुरुपयोग करना बेहद गंभीर विषय
अनुसूचित जनजाति के बच्चों के साथ ऐसा हुआ तो जांच होनी चाहिए
जबलपुर- हरदा विवाद पर हो रही राजनीति पर बोले कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह
बीजेपी कभी जाति के आधार पर राजनीति नही करती
जाति आधारित राजनीति केवल कांग्रेस करती
है देश को बांटने का काम कांग्रेस ने किया है
दिग्विजय सिंह ऐसी घटनाओं में जातिवाद ना करें
घटनाओं को जातियों से जोड़ना ठीक नहीं
मुख्यमंत्री ने लिया है घटना पर संज्ञान
जानकारी जुटाकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
हरदा में करणी सेना और पुलिस के बीच हुआ था विवाद
दिग्विजय सिंह ने पुलिस पर लगाया है जाति पूछकर मारपीट का आरोप।
बलरामपुर:
बच्चे की बलि देने वाला आरोपी गिरफ्तार
अपने बच्चे की बीमारी ठीक करने दिया था बलि
बच्चे का गला काटकर 3 दिन तक घर में रखा था
बच्चे की शरीर को आरोपी ने जला दिया था
आरोपी ने 1 अप्रैल को घटना को दिया था अंजाम
सामरी पुलिस की कार्रवाई
ब्रेकिंग
25 सालों के इतिहास में पहला ऐसा मामला
छत्तीसगढ़ विधानसभा में दिखा अभूतपूर्व नजारा,
स्थगन प्रस्ताव अस्वीकार होने पर विपक्ष ने किया सरकार को धन्यवाद
बिजली बिल बढ़ोत्तरी पर लाया था स्थगन प्रस्ताव
अस्वीकार हुआ तो न हंगामा, न नारेबाजी, न बहिर्गमन
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने सरकार को दिया धन्यवाद
सरकार के मंत्री बोले, ऐसा आज तक सदन में कभी नहीं हुआ
रामविचार नेताम ने विपक्ष को दिया धन्यवाद
कटनी-
ट्रक चालकों ने नेशनल हाइवे पर किया चक्काजाम
RTO पर अवैध वसूली करने और मारपीट का आरोप
RTO पर बाहरी वाहनों से 20-20 हजार मांगने का आरोप
ट्रक चालकों ने RTO पर लगाया आरोप
कुठला और माधवनगर थाने की पुलिस मौके पर
ब्रेकिंग,
पीएम आवास पर विजय शर्मा का भूपेश बघेल पर तीखा हमला,
पीएम आवास पर भूपेश बघेल ने चुनौती दी थी
कहीं किसी भी मंच पर बातचीत कर लेने की
आज सदन में विषय लगा था, यह बहुत अच्छा मौका था
मैं पूरी तैयारी के साथ सदन में आया था
लेकिन भूपेश बघेल सदन से गायब थे
यह बहिर्गमन नहीं था, यह पलायन था
भानुप्रतापपुर: ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे 5 पर किया चक्काजाम
सड़क की मांग को लेकर किया चक्काजाम
मड़पा गांव के पास ग्रामीणों ने वाहनों को रोका
ग्रामीण लंबे समय से सड़क चौड़ीकरण करने की कर रहे मांग
अंतागढ़ से नारायणपुर मार्ग को चौड़ीकरण करने कर रहे मांग
जबलपुर- पैरामेडिकल कॉलेजों की मान्यता पर HC का बड़ा आदेश
HC ने पैरामेडिकल कॉलेजों को दी जा रही मान्यता पर लगाई रोक
MP में पैरामेडिकल कॉलेजों की पूरी मान्यता प्रकिया पर रोक
बैकडेट में दी जा रही थी साल 2023 सत्र की मान्यता
मेडिकल यूनिवर्सिटी में एनरोलमेंट के बिना दिए जा रहे थे दाखिले
HC का विस्तृत आदेश आना बाकी।
केशकाल: दो पक्षों में जमकर हुआ विवाद
जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद
4 युवकों ने अपनी चाची के सिर पर किया हमला
युवकों ने चचेरी बहन के साथ किया गैंगरेप
जान बचाकर धनोरा थाने पहुंची पीड़िता
पीड़ता ने आरोपियों पर दर्ज करवाई रिपोर्ट
धनोरा थाने के चनियागांव का मामला
विदिशा: अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
मंडीबामोरा मेन मार्केट में 6 दुकानें तोड़ी गई
25 से ज्यादा दुकानों का हटाया गया अतिक्रमण
जिला प्रशासन और पुलिस बल मौके पर मौजूद
कार्रवाई के दौरान बनी विवाद की स्थिति
कुरबाई तहसील के मंडीबामोरा का मामला
ब्रेक
बांग्लादेशी घुसपैठ की कार्रवाई पर दीपक बैज का बयान
पश्चिम बंगाल के मजदूर को बांग्लादेशी बता रही सरकार
सरकार अपनी नाकामी छुपाने की कोशिश कर रही हैं
क्या छत्तीसगढ़ के मजदूर दूसरे राज्य में काम करने नहीं जाते
फिर दूसरे राज्य से आए मजदूर को अरेस्ट क्यों कर रहे हैं
यह सरकार अपनी मनमानी करना चाहती है
बिलासपुर-
पति-पत्नी के बीच विवाद पर हाईकोर्ट का अहम निर्णय
हाईकोर्ट ने पति की याचिका की खारिज
पत्नी का कॉल डिटेल, CDR उपलब्ध करवाने की मांग अनुचित: HC
गोपनीयता संवैधानिक रूप से एक संरक्षित अधिकार: HC
जस्टिस राकेश मोहन पांडेय की सिंगल बेंच का निर्णय
नेता प्रतिपक्ष महंत ने CM को दिया धन्यवाद
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा
आम उपभोक्ता बिजली बिल के दाम से परेशान है
आमजन और किसानों से ज्यादा दाम वसूल रहे हैं
मुख्यमंत्री जी ने काम करने की बात कही है
उन बातों से हमें लगा कि वह ध्यान दे रहे हैं
हमें लगा कि उन्होंने इसको सीरियस माना है
इसलिए हमने उनका धन्यवाद दिया
PM आवास पर CBI जांच की मांग
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा
PM आवास निर्माण में वसूली की बात आ रही है
कई जगहों पर PM आवास मित्र पैसा मांग रहे हैं
मैं CBI जांच की मांग करता हूं
राज्य सरकार भ्रष्टाचार की जांच नहीं करवा पाएगी
जबलपुर: कुख्यात गैंगस्टर अब्दुल रज्जाक का मामला
गैंगस्टर अब्दुल रज्जाक के भाई की रिमांड बढ़ी
गिरफ्तार गैंगस्टर के परिवार के सदस्यों के घरों में हुई थी तलाशी
3 घरों से 2 पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस, संदिग्ध दस्तावेज मिले थे
मर्सिडीज और BMW कार भी की गई थी जब्त
ब्रेकिंग
पीडब्ल्यूडी भर्ती परीक्षा में नकल का मामला
पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान,
बीजेपी के 15 साल की सरकार में भी बस्तर, बिलासपुर में फर्जी परीक्षा हुई
क्या ऐसे नकल गिरोह को संरक्षण देती है बीजेपी की सरकार
अगर संरक्षण नहीं तो परीक्षा रद्द होनी चाहिए
यूपीएससी के तर्ज पर परीक्षा करने का दावा किया था
क्या यही यूपीएससी की तर्ज पर परीक्षा है
दिग्विजय के कांवड़ वाले फेसबुक पोस्ट पर बीजेपी का पलटवार
दिग्विजय सिंह को मंत्री विश्वास सारंग ने बताया मौलाना
- मौलाना दिग्विजय सिंह केवल सनातन का विरोध करते है
- कांवड़ यात्रा जैसे पावन पर्व को विवादास्पद करना चाहते है. उनसे कोई अपेक्षा नहीं है
- जाकिर नायक को महिमामंडन करने वाले, आतंकवादियों को संरक्षण करने वाले, सेना के ऑपरेशन पर विवाद खड़ा करने वाले, पाकिस्तान परस्ती की बात करने वाले तुष्टिकरण को आगे बढ़कर राजनीति करने वाले दिग्विजय सिंह से और कुछ अपेक्षा नहीं है
बिजली के दाम में बढ़ोतरी पर स्थगन प्रस्ताव
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा
टैरिफ में न्यूनतम वृद्धि, आपूर्ति में गुणवत्ता है
छग में ऊर्जा सुधारों को मिल रहा है जनसमर्थन
स्टील उद्योगों के लिये राहत
है
घरेलु उपभोक्ताओं के लिए संरक्षण, कृषि पंपों पर नहीं पड़ेगा बोझ
भोपाल
टीटी नगर गैमन इंडिया मॉल की सड़क पर देर रात बदमाशो ने किया मेकेनिक पर हमला..
बीच सड़क धारदार हथियारों से बुरी तरह मारते-पीटते वीडियो आया सामने...
मेकेनिक की हालत बेहद गंभीर, आरोपी फरार....
भोपाल
फिल्मी स्टाइल में कार से आए बदमाशों ने युवक पर किए छुरी और तलवार से किया हमला....
बदमाशों ने की थी अड़ीबाजी, पैसे नहीं देने पर दी थी जान से मारने की धमकी....
हमले के बाद बदमाश नरेंद्र रैकवार ने ही किया पीड़ित का वीडियो वायरल, और लिखा ’और करो उलझन’......
मामले में पुलिस की लापरवाही, तीन महीने पहले की थी फरियादी ने शिकायत, नहीं हुई थी कार्रवाई...
घायल अमन की कटी उंगलियां, गंभीर चोटें....
पुलिस ने किया हत्या के प्रयास का मामला दर्ज, टीटी नगर थाना क्षेत्र की वारदात.....
पखांजूर-
गांव तक सड़क नहीं होने से ग्रामीण परेशान
गर्भवती महिला को एम्बुलेंस तक चलाया पैदल
एंबुलेंस तक पहुंचाने 4 किमी तक चलाया पैदल
दलदली सड़क होने के कारण गांव तक नहीं पहुंची एंबुलेंस
ग्राम पंचायत परतापूर पंडरीपानी गांव का मामला
ग्वालियर
जीजा-साले का विवाद,
विवाद में बीचबचाव करने पर मोहल्लें में चली लाठी-डंडे,
महिलाएं भी कूदी विवाद में,
जमकर हुई मारपीट,
पारस विहार कॉलोनी का मामला,
झांसी रोड़ थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला।