Counting Schedule Changed: चुनाव आयोग ने बदली मतगणना की तारीख, इन दो राज्यों में 02 जून को होगी काउंटिंग

Election Commission changed the date of counting: भारत निर्वाचन आयोग ने अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम दो राज्यों में मतगणना की तारीख को बदल दिया है। अब इन दो राज्यों की मतगणना 4 जून की जगह पर 2 जून को होगी। लोकसभा चुनाव के साथ अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव भी होंगे।

Edited By :  
Modified Date: March 17, 2024 / 06:15 PM IST
,
Published Date: March 17, 2024 6:13 pm IST
Counting Schedule Changed:  चुनाव आयोग ने बदली मतगणना की तारीख, इन दो राज्यों में 02 जून को होगी काउंटिंग

Election Commission changed the date of counting: नईदिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम दो राज्यों में मतगणना की तारीख को बदल दिया है। अब इन दो राज्यों की मतगणना 4 जून की जगह पर 2 जून को होगी। लोकसभा चुनाव के साथ अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव भी होंगे। दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 19 अप्रैल को ही होगा। बता दें कि अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम, दोनों राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल 02 जून 2024 को समाप्त हो रहा है,जिसकी वजह से चुनाव आयोग ने यह निर्णण लिया है।

read more: FIR on Bhupesh Baghel : एफआईआर दर्ज होने के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल की प्रेस कांफ्रेस, देखें लाइव

बता दें कि चुनाव आयोग ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया था। भाजपा अरुणाचल प्रदेश की सभी 60 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है। इस बार पार्टी ने 16 नए चेहरों को मौका दिया है जबकि तीन मौजूदा मंत्रियों के टिकट काट दिए गए। मुख्यमंत्री पेमा खांडू मुक्तो सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जिसका वह वर्तमान सदन में प्रतिनिधित्व करते हैं।

read more: CG Road Accident: खून से फिर लाल हुई छत्तीसगढ़ की सड़क, इस जिले में ट्रक और बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत, दो महिला सहित तीन की मौत

वहीं सिक्किम की बात करें तो सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) वर्तमान में राज्य में सत्तारूढ़ दल है। मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में सिक्किम विधानसभा में उनके विधायकों की संख्या 17 है। सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) ने कुछ दिन पहले ही 6 सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग रिकॉर्ड नौवीं बार विधायक बनने के लिए नामची-सिंघिथांग से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

read more: चुनावी बॉण्ड से भाजपा को मिले 6,986.5 करोड़ रुपये, द्रमुक के लिए फ्यूचर गेमिंग शीर्ष दानदाता