Counting Schedule Changed: चुनाव आयोग ने बदली मतगणना की तारीख, इन दो राज्यों में 02 जून को होगी काउंटिंग

Election Commission changed the date of counting: भारत निर्वाचन आयोग ने अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम दो राज्यों में मतगणना की तारीख को बदल दिया है। अब इन दो राज्यों की मतगणना 4 जून की जगह पर 2 जून को होगी। लोकसभा चुनाव के साथ अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव भी होंगे।

Counting Schedule Changed:  चुनाव आयोग ने बदली मतगणना की तारीख, इन दो राज्यों में 02 जून को होगी काउंटिंग

Vote Counting Rules Changed. Image Source- IBC24 Archive

Modified Date: March 17, 2024 / 06:15 pm IST
Published Date: March 17, 2024 6:13 pm IST

Election Commission changed the date of counting: नईदिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम दो राज्यों में मतगणना की तारीख को बदल दिया है। अब इन दो राज्यों की मतगणना 4 जून की जगह पर 2 जून को होगी। लोकसभा चुनाव के साथ अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव भी होंगे। दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 19 अप्रैल को ही होगा। बता दें कि अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम, दोनों राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल 02 जून 2024 को समाप्त हो रहा है,जिसकी वजह से चुनाव आयोग ने यह निर्णण लिया है।

read more: FIR on Bhupesh Baghel : एफआईआर दर्ज होने के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल की प्रेस कांफ्रेस, देखें लाइव

बता दें कि चुनाव आयोग ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया था। भाजपा अरुणाचल प्रदेश की सभी 60 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है। इस बार पार्टी ने 16 नए चेहरों को मौका दिया है जबकि तीन मौजूदा मंत्रियों के टिकट काट दिए गए। मुख्यमंत्री पेमा खांडू मुक्तो सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जिसका वह वर्तमान सदन में प्रतिनिधित्व करते हैं।

read more: CG Road Accident: खून से फिर लाल हुई छत्तीसगढ़ की सड़क, इस जिले में ट्रक और बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत, दो महिला सहित तीन की मौत

वहीं सिक्किम की बात करें तो सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) वर्तमान में राज्य में सत्तारूढ़ दल है। मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में सिक्किम विधानसभा में उनके विधायकों की संख्या 17 है। सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) ने कुछ दिन पहले ही 6 सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग रिकॉर्ड नौवीं बार विधायक बनने के लिए नामची-सिंघिथांग से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

read more: चुनावी बॉण्ड से भाजपा को मिले 6,986.5 करोड़ रुपये, द्रमुक के लिए फ्यूचर गेमिंग शीर्ष दानदाता


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com