Elephant attack in cg : A team of 23 elephants reached Balod

सावधान.. तेजी से शहर की ओर बढ़ रहा 23 हाथियों का दल, फसलों को रौंदा, दहशत में लोग

Elephant attack in cg : हाथियों ने तालगांव में एक ग्रामीण के घर को क्षतिग्रस्त किया है, वहीं फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : July 12, 2022/5:13 am IST

बालोद। Elephant attack in cg  : छत्तीसगढ़ के बालोद में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। 23 हाथियों का दल जिला मुख्यालय के करीब तालगांव के जंगल में मौजूद हैं। दल में एक दंतेल हाथी भी मौजूद है। हाथियों ने तालगांव में एक ग्रामीण के घर को क्षतिग्रस्त किया है, वहीं फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

यह भी पढ़ें: नौकरी दिलवाने के नाम पर मामी से किया रेप, जब आरोप लगा तो कर दिया ये कांड

Elephant attack in cg   : वन विभाग हाथियों की मूवमेंट पर लगातार नजर बनाए हुए है, वहीं आसपास के कई गांव में अलर्ट भी जारी किया है। बता दें कि झलमला धोटिया मार्ग पर पिछले तीन दिनों से हाथियों का दल मौजूद है। इलाके के ग्रामीण दहशत में रतजगा करने को मजबूर हैं।

यह भी पढ़ें: प्रथम चरण में कम मतदान से सियासी दलों की उड़ी नींद, अब ज्योतिषियों और धर्मगुरुओं शरण में नेता