Balrampur News: छत्तीसगढ़ में फिर दिखा हाथियों का आतंक! फसलों को किया तहस-नहस… ग्रामीणों में दहशत

बलरामपुर के करवा गांव में बीती रात हाथियों के एक आक्रामक झुंड ने धान की फसलों और चार घरों को नुकसान पहुंचाया। वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा के इंतज़ाम किए हैं, जबकि ग्रामीण रातभर रतजगा करने को मजबूर हैं।

Balrampur News: छत्तीसगढ़ में फिर दिखा हाथियों का आतंक! फसलों को किया तहस-नहस… ग्रामीणों में दहशत

Reported By: Arun Soni,
Modified Date: October 7, 2025 / 12:59 pm IST
Published Date: October 7, 2025 12:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हाथियों के झुंड ने धान की फसल को रौंदा, ग्रामीणों को भारी नुकसान।
  • चार दिनों से करवा क्षेत्र में सक्रिय है हाथियों का दल, अब तक चार घरों को नुकसान।
  • वन विभाग मौके पर मौजूद, आक्रामक हाथियों को काबू में लाने की कोशिशें जारी।

Balrampur News: बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत करवा में बीती रात जंगली हाथियों के एक दल ने जबरदस्त उत्पात मचाया। ये दल रात के समय गांव की सीमा में दाखिल हुआ और धान के खेतों को बुरी तरह रौंद डाला, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। हाथियों की इस अराजकता से पूरे गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीण लगातार रात को जाग कर पहरेदारी करने पर मजबूर हैं।

खेत में घुसे हाथी और मचाया हड़कंप

हाथियों का ये दल रात के अंधेरे में खेतों में दाखिल हुआ और धान की तैयार फसल को जमकर नष्ट किया। जैसे ही ग्रामीणों को हाथियों के आने की जानकारी मिली वो टॉर्च और डंडे लेकर मौके पर पहुंचे। कुछ लोग टॉर्च की रोशनी से हाथियों को भगाने की कोशिश करने लगे तो कुछ शोरगुल कर उन्हें डराने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, हाथी पूरी तरह बेखौफ होकर धान की फसल को खा रहे थे और आसपास की जमीन को रौंदते जा रहे थे।’

चार दिनों से क्षेत्र में सक्रिय है हाथियों का दल

जानकारी के मुताबिक, ये हाथियों का दल पिछले चार दिनों से इस क्षेत्र में सक्रिय है। पहले ये प्रतापपुर क्षेत्र में देखा गया था और अब करवा ग्राम पंचायत तक पहुंच चुका है। इस दौरान हाथियों ने चार घरों को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त भी कर दिया है और वहां रखे अनाज को पूरी तरह खा चुके हैं। वन विभाग की टीम लगातार मौके पर डटी हुई है और जनहानि को रोकने के प्रयास कर रही है।

 ⁠

वन विभाग की चिंता बढ़ी

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हाथियों का ये दल काफी आक्रामक है और उन्हें वापस जंगल की ओर भेजने में परेशानी हो रही है। आसपास के खेतों में फसलें पूरी तरह पककर तैयार हो गयी हैं, जिससे हाथी बार-बार खेतों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। विभाग की ओर से लगातार निगरानी की जा रही है और ग्रामीणों को हाथियों के पास न जाने की सख्त हिदायत दी गई है।

ग्रामीणों का डर और नुकसान

गांव के कई किसानों का कहना है कि उनकी पूरी साल की मेहनत एक ही रात में बर्बाद हो गई। हाथियों ने न केवल फसल को रौंदा बल्कि कई किसानों के घरों में घुसकर सामान भी नष्ट किया। अब लोग रात भर जागकर अपने खेतों और घरों की निगरानी कर रहे हैं। महिलाएं और बुजुर्ग गहरे सदमे में हैं, और बच्चों में भी हाथियों को लेकर डर बैठ गया है।

प्रशासन और वन विभाग से मांग

ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे और सुरक्षा की मांग की है। उनका कहना है कि अगर समय रहते हाथियों को क्षेत्र से नहीं हटाया गया, तो आने वाले दिनों में ये संकट और गहरा सकता है। वन विभाग ने फिलहाल हाथियों को शांत करने के लिए पेट्रोलिंग बढ़ा दी है और निगरानी दलों को तैनात किया गया है।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।