Reported By: Arun Soni
,Balrampur News: बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत करवा में बीती रात जंगली हाथियों के एक दल ने जबरदस्त उत्पात मचाया। ये दल रात के समय गांव की सीमा में दाखिल हुआ और धान के खेतों को बुरी तरह रौंद डाला, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। हाथियों की इस अराजकता से पूरे गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीण लगातार रात को जाग कर पहरेदारी करने पर मजबूर हैं।
हाथियों का ये दल रात के अंधेरे में खेतों में दाखिल हुआ और धान की तैयार फसल को जमकर नष्ट किया। जैसे ही ग्रामीणों को हाथियों के आने की जानकारी मिली वो टॉर्च और डंडे लेकर मौके पर पहुंचे। कुछ लोग टॉर्च की रोशनी से हाथियों को भगाने की कोशिश करने लगे तो कुछ शोरगुल कर उन्हें डराने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, हाथी पूरी तरह बेखौफ होकर धान की फसल को खा रहे थे और आसपास की जमीन को रौंदते जा रहे थे।’
जानकारी के मुताबिक, ये हाथियों का दल पिछले चार दिनों से इस क्षेत्र में सक्रिय है। पहले ये प्रतापपुर क्षेत्र में देखा गया था और अब करवा ग्राम पंचायत तक पहुंच चुका है। इस दौरान हाथियों ने चार घरों को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त भी कर दिया है और वहां रखे अनाज को पूरी तरह खा चुके हैं। वन विभाग की टीम लगातार मौके पर डटी हुई है और जनहानि को रोकने के प्रयास कर रही है।
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हाथियों का ये दल काफी आक्रामक है और उन्हें वापस जंगल की ओर भेजने में परेशानी हो रही है। आसपास के खेतों में फसलें पूरी तरह पककर तैयार हो गयी हैं, जिससे हाथी बार-बार खेतों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। विभाग की ओर से लगातार निगरानी की जा रही है और ग्रामीणों को हाथियों के पास न जाने की सख्त हिदायत दी गई है।
गांव के कई किसानों का कहना है कि उनकी पूरी साल की मेहनत एक ही रात में बर्बाद हो गई। हाथियों ने न केवल फसल को रौंदा बल्कि कई किसानों के घरों में घुसकर सामान भी नष्ट किया। अब लोग रात भर जागकर अपने खेतों और घरों की निगरानी कर रहे हैं। महिलाएं और बुजुर्ग गहरे सदमे में हैं, और बच्चों में भी हाथियों को लेकर डर बैठ गया है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे और सुरक्षा की मांग की है। उनका कहना है कि अगर समय रहते हाथियों को क्षेत्र से नहीं हटाया गया, तो आने वाले दिनों में ये संकट और गहरा सकता है। वन विभाग ने फिलहाल हाथियों को शांत करने के लिए पेट्रोलिंग बढ़ा दी है और निगरानी दलों को तैनात किया गया है।