Kasdol Theft Case: दुकान से निकाले गए कर्मचारी ने ही की थी व्यापारी के घर चोरी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Kasdol Theft Case: बलौदा बाजार ज़िले के कसडोल नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी पिंटू साहू के घर में हुए दिन दहाड़े चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा

Kasdol Theft Case: दुकान से निकाले गए कर्मचारी ने ही की थी व्यापारी के घर चोरी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Kasdol Theft Case/ Image Credit : IBC24


Reported By: Sunil Sahu,
Modified Date: January 19, 2025 / 07:05 pm IST
Published Date: January 19, 2025 6:44 pm IST

कसडोल: Kasdol Theft Case: बलौदा बाजार ज़िले के कसडोल नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी पिंटू साहू के घर में हुए दिन दहाड़े चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। अज्ञात चोर कोई और नही बल्कि व्यापारी के ही शॉप में पूर्व में काम करने वाला नॉकर ही निकला। शॉप से निकाले गए कर्मचारी दिलीप कश्यप ने चोरी की नियत से धावा बोल था, और घर के आलमारी में रखे सोने चांदी की आभूषण, क्रेटा कार लें उडा था, जिसे कसडोल पुलिस ने गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें: Mauni Amavasya 2025 : मौनी अवस्या पर करें ये उपाय, पितृ दोष से मिलेगी मुक्ति, पूरी होगी हर मनोकामना 

दो दिन पहले हुई थी चोरी

Kasdol Theft Case: दरअसल पूरा मामला दो दिन पहले का है जहां गणपति इलेक्ट्रानिक के मालिक पिंटू साहू के घर दिलीप कश्यप का आना जाना होता था, लेकीन कुछ दिन पहले गलत हरकत के चलते इसे दुकान से निकाल दिया गया था। दुकान से निकाले जानें दिलीप काफी गुस्से में रहने लगा, और घर में चोरी करने की योजना बना डाली। घर के हर एक जगह से वाकिफ रहने के चलते अलमारी में रखे सोने चांदी की जेवरात और रुपए लेकर भागने के लिए के क्रेटा कार को भी लेकर फरार हो गया था, और सबूत मिटाने के लिए सीसी कैमरे के डीवीआर को निकाल कर अपने पास ले गया और एक गहरे तालाब में फेक दिया है। गांव में लगे सीसी कैमरा के आधार पर कसडोल पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कि तो आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपी के पास से सोना चांदी की जेवरात नगद पैसा और कार जप्त कर जेल भेजा गया है।

 ⁠


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.