चुनाव से पहले जंगी प्रदर्शन करेंगे छत्तीसगढ़ के कर्मचारी, 3 जुलाई से बड़े आंदोलन का आगाज, बढ़ सकती है लोगों की परेशानी

Employees of Chhattisgarh will protest : चुनाव से पहले कर्मचारियों की पूरी आस विधानसभा के मानसून सत्र में पेश होने वाले अनुपूरक बजट टिक गई है। लिहाजा, अलग अलग धड़ों ने जुलाई से अनिश्चतकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है।

चुनाव से पहले जंगी प्रदर्शन करेंगे छत्तीसगढ़ के कर्मचारी, 3 जुलाई से बड़े आंदोलन का आगाज, बढ़ सकती है लोगों की परेशानी

Employees of Chhattisgarh will protest

Modified Date: June 24, 2023 / 11:44 pm IST
Published Date: June 24, 2023 11:43 pm IST

Employees of Chhattisgarh will protest रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर में चुनाव है, और चुनाव से पहले कर्मचारी संगठनों ने जंगी प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है। लाखों कर्मचारी संविदा और डेली वेज पर काम कर रहे हैं। उन्हें नियमितिकरण की आस है। हजारों, लाखों कर्मचारी ऐसे भी हैं जिन्हें सातवें वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ता से लेकर समयमान वेतनमान जैसी मांगों के पूरा होने का इंतजार है, लिहाजा, जुलाई से चुनावी हड़ताल का आगाज हो रहा है।

चुनाव से पहले कर्मचारियों की पूरी आस विधानसभा के मानसून सत्र में पेश होने वाले अनुपूरक बजट टिक गई है। लिहाजा, अलग अलग धड़ों ने जुलाई से अनिश्चतकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है। संविदा कर्मचारियों का बड़ा धड़ा छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ है। 2018 में कांग्रेस ने उन्हें नियमित करने का वादा किया, और घोषणापत्र में शामिल किया था। साढ़े चार साल बाद भी मांग अधूरी रही तो संघ ने प्रदेशभर में रथयात्रा निकाल दी। 40 दिनों में 33 जिलों में 3 हजार किलोमीटर का सफर पूरा कर रायपुर में इसका समापन किया, और हुंकार रैली निकालते हुए सरकार को 10 दिनों का अल्टीमेटम दे दिया। मांग पूरी नहीं हुई तो 3 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया।

read more: यूक्रेन ने रूसी इलाकों पर किया कब्जा, प्रिगोजिन के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज…

 ⁠

वैसे ही, अनियमित कर्मचारियों का एक और धड़ा है, छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ, उसने तो मानसून सत्र के दौरान हर दिन विधानसभा घेराव का ऐलान किया है। 18 जुलाई से 21 जुलाई तक प्रदेशभर से हजारों संविदा कर्मचारी रायपुर में जुटेंगे, और हर दिन विधानसभा का घेराव करने निकलेंगे। इनकी भी मांगे वही है, कांग्रेस सरकार अपना वादा निभाए, घोषणापत्र के अऩुरूप संविदा और अनियमित कर्मचारियों को नियमित करे।

उधर, नियमित सरकारी कर्मचारियों का सबसे बड़ा फोरम एक हफ्ते पहले ही तैयार हुआ है, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ और छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ ने मिलकर पांच सूत्री मांगों को लेकर 7 जुलाई को एक दिन की हड़ताल का ऐलान किया है। एचआरए, समयमान वेतनमान, केंद्रीय कर्मचारी समान महंगाई भत्ते जैसे मांगों को लेकर ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन होगा, मांग पूरी नहीं हुई तो1 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर जाने का ऐलान किया है, यानि, ब्लॉक ऑफिस से लेकर मंत्रायल और स्कूल से लेकर अस्पताल सब ठप रहेंगे।

read more: CG: सुपोषण से सुधरे स्वास्थ्य के हालात, बच्चों की सेहत के लिए वरदान साबित हो रही प्रदेश सरकार की योजना

हालांकि सत्तारूढ पार्टी के नेता का कहना है कि सरकार ने अधिकांश वादे निभाए हैं, कर्मचारियों की मांग भी पूरी होगी। इन कर्मचारी महासंघों के अलावा भी कई और संगठन हैं, जो चुनावी आंदोलन और धरना प्रदर्शन की राह पर है, जाहिर है, आने वाले चार से पांच महीनों तक प्रदेश में कर्मचारी आंदोलनों की गूंज रहने वाली है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com