प्रदेश में होगा अनिश्चितकालीन आंदोलन, महंगाई और आवास भत्ते पर कर्मचारी संघ का ऐलान
Indefinite Movement Announced: प्रदेश में होगा अनिश्चितकालीन आंदोलन, announcement of employees union on dearness and housing allowance
रायपुर। Workers Union Strike: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर महंगाई और आवास भत्ते पर कर्मचारी संघ ने 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान किया है। इससे पहले संघ के लोगो ने इस विषय पर सीएम से बातचीत भी की थी, जिसके बाद भी कोई हल नहीं निकला। इस वजह से कर्मचारी संघ अनिश्चितकालीन आंदोलन करने जा रही है।
राज्य शासन द्वारा कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की पुनरीक्षित दर का आदेश जारी#मंहगाई_भत्ता pic.twitter.com/qaWvCc7VZB
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) August 16, 2022
ध्वजारोहण के बाद शिक्षा के मंदिर में परोसी गई ये चीज, स्कूल प्रशासन पर खड़े हो रहे सवाल
Workers Union Strike: दरअसल, महंगाई और आवास भत्ते को लेकर कर्मचारी संघ 34% महंगाई भत्ते की मांग पर अड़े हुए है। जबकि सरकार की और से 28% महंगाई भत्ते का प्रस्ताव मिला था। इस विषय पर उन्होंने सीएम से बातचीत भी की परंतु कोई हल नही निकला, जिसके बाद कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की ओर से हड़ताल का आह्वान किया गया हैं।

Facebook



