‘सुबह 10 बजे तक कोई कर्मचारी ऑफिस नहीं पहुंचेगा’ फाइव डेज वीक सिस्टम के खिलाफ में कर्मचारी संगठनों ने खोला मोर्चा
फाइव डेज वीक सिस्टम के खिलाफ में कर्मचारी संगठनों ने खोला मोर्चा! Employees Union Protest against 5 days Working System
govt employee
रायपुर: 5 days Working System छत्तीसगढ़ के सरकारी कार्यालयों में फाइव डेज वीक व्यवस्था लागू होते ही कर्मचारी संगठनों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दरअसल, सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय, विभागाध्यक्ष कार्यालयों और मैदानी दफ्तरों में कर्मचारी-अधिकारियों की ड्यूटी सुबह 10 से शाम साढ़े पांच बजे तक सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं। निर्देश में कहा गया है कि अब हर शनिवार को अवकाश घोषित करते हुए सप्ताह में 5 वर्किंग डे तय किए गए हैं।
5 days Working System इसके साथ ही देरी से दफ्तर आने वाले कर्मचारियों को हिदायत देते हुए नियमानुसार कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने दो टूक कह दिया है कि सुबह 10 बजे तक ऑफिस में कोई कर्मचारी नहीं पहुंचेगा।
कर्मचारियों की मांग है कि सरकार या तो ऑफिस टाइम सुबह साढ़े 10 बजे से शाम 6 बजे तक कर ले, नहीं तो फाइव डेज वीक का सिस्टम वापस ले ले। संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय झा का कहना है कि मंत्रालय तक कोई बस नहीं चल रही है। 10 बजे ऑफिस टाइम को लेकर सबसे ज्यादा तकलीफ महिला कर्मचारियों को होने वाली है, क्योंकि उन्हें घर का सारा काम निपटा कर बच्चों को तैयार कर स्कूल भी भेजना होता है।

Facebook



