शिक्षक भर्ती के बाद भी नाराज हुए बीपीएड योग्यताधारी, व्यायाम शिक्षकों के पद नहीं होने पर उठाए सवाल
teacher recruitment BPed qualified people were angry: 15 अगस्त को 14,40 खेल शिक्षकों की नियुक्ति का ऐलान किया गया था। प्रदेश में लगभग 20 हजार से ज्यादा बीपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार नौकरी का इंतजार कर रहे,
teacher recruitment BPed qualified people were angry:
teacher recruitment BPed qualified people were angry: : रायपुर। प्रदेश सरकार ने बीते दिनों 12 हजार से अधिक पदों पर शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है लेकिन इस भर्ती प्रक्रिया के बाद भी अभ्यर्थियों का एक वर्ग है जो सरकार के फैसले से खासा नाराज है। दरअसल, शिक्षक भर्ती में व्यायाम शिक्षकों के लिए पद नहीं होने से बीपीएड योग्यताधारियों ने नाराजगी जताई है।
read more: असिस्टेंट ऑफिसर के पद पर निकली बंपर भर्ती, 20 से 45 साल तक के लोग कर सकते है अप्लाई
संघ के पदाधिकारियों ने कहा, खेल शिक्षक के बगैर खिलाड़ी कैसे मेडल लाएंगे। 15 अगस्त को 14,40 खेल शिक्षकों की नियुक्ति का ऐलान किया गया था। प्रदेश में लगभग 20 हजार से ज्यादा बीपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार नौकरी का इंतजार कर रहे, लेकिन शिक्षक भर्ती में व्यायाम शिक्षकों के लिए पद ही नहीं है। बीपीएड योग्यताधारियों ने छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड बीएड संघ के बैनर तले आज उच्च शिक्षा मंत्री, विभाग संचालक को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि व्यायाम शिक्षकों के सैकड़ों पद खाली हैं। उन्होंने 12,489 पदों में व्यायाम शिक्षकों के पद शामिल किए जाने की मांग की।
read more: गहलोत ने अपने राजनीतिक विरोधियों को संदेश देने के लिये गैर जिम्मेदार बयान दिया: शेखावत

Facebook



