CG Transfer News 2025: सरकार ने बढ़ाई ट्रांसफर से प्रतिबंध की छूट, अब इस तारीख तक अपलोड कर सकते हैं आदेश

CG Transfer News 2025: सरकार ने बढ़ाई ट्रांसफर से प्रतिबंध की छूट, अब इस तारीख तक अपलोड कर सकते हैं आदेश

CG Transfer News 2025: सरकार ने बढ़ाई ट्रांसफर से प्रतिबंध की छूट, अब इस तारीख तक अपलोड कर सकते हैं आदेश

CG Transfer News. Image Source- IBC24 Archive

Modified Date: June 25, 2025 / 04:14 pm IST
Published Date: June 25, 2025 4:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • स्थानांतरण छूट की अवधि अब 30 जून 2025 तक
  • स्थानांतरण आदेश वेबसाइट पर 30 जून तक अपलोड किए जाएंगे
  • स्थानांतरण नीति की बाकी शर्तें पहले जैसी ही रहेंगी

रायपुर: CG Transfer News 2025 राज्य सरकार ने कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की खबर दी है। राज्य शासन ने स्थानांतरण पर लगे प्रतिबंध की छूट को बढ़ा दी है। आपको बता दें कि यह छूट 14 जून से 25 जून तक थी, लेकिन सरकार ने अब इसे बढ़ाकर 30 जून तक कर दी है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है।

Read More: Amit Jogi Arrested: अमित जोगी के साथ गिरफ्तार हुए सैकड़ों समर्थक, अजीत जोगी की प्रतिमा चोरी को लेकर दे रहे थे धरना

CG Transfer News 2025 जारी आदेश में लिखा है कि ”इस विभाग के समसंख्यक परिपत्र दिनांक 05.06.2025 द्वारा स्थानांतरण पर प्रतिबंध को दिनांक 14 जून, 2025 से 25 जून, 2025 तक शिथिल किया गया है। राज्य शासन एतद्वारा उक्त स्थानांतरण पर प्रतिबंध में छूट की अवधि में संशोधन करते हुए दिनांक 30 जून 2025 तक निर्धारित करता है।

 ⁠

Read More: Congress In Chhatarpur Case: दलित युवक की हत्या के बाद पीड़ित के घर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, सरकार पर निशाना साधते हुए लगाए ये गंभीर आरोप 

2/ उक्त निर्धारित तिथि में संशोधन के फलस्वरूप जिला स्तर / शासन स्तर पर जारी स्थानांतरण आदेश तथा क्रियान्वयन की स्थिति को दिनांक 30 जून 2025 तक संबंधित जिला/विभाग की वेबसाईट पर अपलोड किये जाएंगे। 3/ स्थानांतरण नीति की शेष शर्ते यथावत रहेगी। कृपया उपरोक्त संशोधन अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।