न्यायधानी में फैला आई फ्लू, पांच दिनों में मिले 500 से ज्यादा मरीज, अलर्ट हुआ स्वास्थ्य विभाग

Eye flu spread in Bilaspur : प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर में आई फ्लू के मामले बढ़ते जा रहे है। आए दिन अस्पाताल में लोग इस फ्लू की शिकायत

न्यायधानी में फैला आई फ्लू, पांच दिनों में मिले 500 से ज्यादा मरीज, अलर्ट हुआ स्वास्थ्य विभाग

Cases of eye flu increased in Bhopal

Modified Date: July 22, 2023 / 10:21 am IST
Published Date: July 22, 2023 10:21 am IST

बिलासपुर : Eye flu spread in Bilaspur : बरसात का मौसम अपने साथ बारिश के साथ-साथ कई बीमारियां भी लेकर आता है। एक तरफ जहां भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है, तो वहीं दूसरी तरफ लोग कई बीमारियों का सामना भी कर रहे हैं। जिनमें से एक है आई फ्लू कंजक्टिवाइटिस। प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर में आई फ्लू के मामले बढ़ते जा रहे है। आए दिन अस्पाताल में लोग इस फ्लू की शिकायत लेकर आ रहे हैं। बिलासपुर में पिछली पांच दिनों में 500 से जायदा मरीजों की पहचान की गई है।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी को लोगों की नहीं इज्जत की चिंता, मणिपुर हिंसा के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सरकार ने पर साधा निशाना 

इन इलाकों में मिले मरीज

Eye flu spread in Bilaspur :  न्यायधानी बिलासपुर के तालापारा, मगरपारा, सरकंडा, मोपका गोंडपारा सहित अन्य इलाकों में ये मरीज मिले है। वहीं अचानक आई फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। वहीं आई फ्लू से ग्रसित मरीजों का सिम्स, जिला अस्पताल सहित शासकीय अस्पतालों में इलाज जारी है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डोर टू डोर सर्वे भी शुरू किया है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : मूसलाधार बारिश के नदियों में तब्दील हुई शहर की गलियां, गाड़ियों के साथ बहने लगे इंसान, देखिए दिल दहला देने वाला मंजर

क्या है आई फ्लू

आई फ्लू जिसे कंजंक्टिवाइटिस भी कहा जाता है. आंखों की एक बीमारी है। आई फ्लू से पीड़ित व्यक्ति को आंखों में जलन, दर्द व लालपन जैसी समस्या झेलनी पड़ती है। ये बीमारी एक खास तरह के एलर्जिक रिएक्शन की वजह से होता है, लेकिन कई मामलों में बैक्टीरिया का संक्रमण भी इसके लिए जिम्मेदार होता है। इस संक्रमण की शुरुआत एक आंख से ही होती है, लेकिन जल्द ही दूसरी आंख भी इसकी चपेट में आ जाती है। श्वसन तंत्र या नाक-कान अथवा गले में किसी तरह के संक्रमण के कारण वायरल कंजंक्टिवाइटिस हो जाता है। संक्रमण की शुरुआत एक आंख से ही होती है, लेकिन जल्द ही दूसरी आंख भी चपेट में आ जाती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.