मूसलाधार बारिश के नदियों में तब्दील हुई शहर की गलियां, गाड़ियों के साथ बहने लगे इंसान, देखिए दिल दहला देने वाला मंजर

मूसलाधार बारिश के नदियों में तब्दिल हुई शहर की गलियां, गाड़ियों के साथ बहने लगे इंसान! Jodhpur Rain Video Viral

  •  
  • Publish Date - July 22, 2023 / 09:45 AM IST,
    Updated On - July 22, 2023 / 09:47 AM IST

जोधपुर: Jodhpur Rain Video देश के कई राज्यों में इन दिनों भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। भारी बारिश के चलते महाराष्ट्र, हिमाचल, उत्तराखंड सहित कई अन्य स्थानों में पर भूस्खलन की खबरें भी सामने आई है, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। वहीं, शुक्रवार रात राजस्थान के जोधपुर में हुई मूसलाधार बारिश के चलजे शहर की गलियां नदियों में तब्दील हो गईं। मूसलाधार बारिश के बाद हालात ऐसे कि गाड़ियां भी पानी के साथ बहने लगे थे। वहीं, स्कूटी के साथ एक आदमी तिनके की तरह बह गया। बताया जा रहा है कि जीरा मंडी में बारिश का पानी भरने से लाखों रुपए का जीरा बह गया। जीरा मंडी में कुल 50 लाख का नुकसान बताया जा रहा है।

Read More: इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री की बढ़ सकती है मुश्किलें, पाए इन जगहों पर हमले की साजिश रचने के दोषी 

Jodhpur Rain Video बताया जा रहा है कि जालोरी गेट से भीतरी शहर में सरदारपुरा की ओर सड़कों पर पानी भर गया। घुटनों तक पानी भरने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सड़कों के सैलाब में तब्दील होने पर गाड़ियों के अंदर पानी भर गया। वहीं जोधपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म में भी पानी भर गया है। रेल की पटरियां पानी में डूबी हुई हैं। ट्रैक पर पानी भरने से ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। शहर में अचानक आई तेज बारिश से अनाज, जीरा और फल-सब्जी मंडी में जबरदस्त जलभराव हो गया।

Read More: यात्रिगण कृपया ध्यान दें, इस रूट पर जाने वाली कई ट्रेन रद्द, सफर करने से पहले चेक करें लिस्ट 

नदियां बन गई शहर की गलियां

जोधपुर में शुक्रवार को हुई भारी बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। इस दौरान सबसे ज्यादा भीतरी शहर प्रभावित हुआ। यहां की तंग गलियों-सड़कों में पानी किसी नदी की तरह तेज गति से बह रहा था। तेज बहाव में दर्जनों वाहन बह गए। फुलेराव घाटी में एक शख्स स्कूटी के साथ बह गया। इसके अलावा गली में फंसे वाहन चालक से बहता हुआ स्कूटर भिड़ गया। जिले में दो घंटे तक बारिश होती रही। मूसलाधार बारिश की वजह से लोगों को जाम का सामना करना पड़ा।

Read More: संभल कर पानी का करें इस्तेमाल, आने वाले 3 दिनों तक नहीं होगी वाटर सप्लाई, जानें वजह 

मौसम विभाग ने फिर दी चेतावनी

राजस्थान पर मासून मेहरबान है। मौसम विभाग ने आज बांसवाड़ा, डुंगरपुर, झालावाड़, सिरोही और उदयपुर जिलों में भारी बारिश के उम्मीद जताई है। इसके अलावा श्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में बादस बरस सकते हैं। चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ में बहुत तेज बारिश होने के आसार हैं।

Read More: 25 जुलाई से भरे जाएंगे लाडली बहना योजना के फॉर्म, पंजीयन से लेकर राशि के वितरण तक की महत्वपूर्ण तारीखें जानें यहां

114 बांध हुए लबालब

राजस्थान में इस मौसम में अच्छी बारिश होने से 114 बांध या तो पूरी तरह भर चुके हैं या वे ऊपर से बह रहे हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि राज्‍य में छोटे-बड़े बांधों एवं एनीकट की कुल जल संग्रहण क्षमता 12,580.03 मिलियन क्यूबिक मीटर (एमसीएम) के मुकाबले 18 जुलाई तक 7,512.03 एमसीएम (59.71 प्रतिशत) जल संग्रहण हो चुका है। राज्‍य में 18 जुलाई तक 288.55 म‍िलीमीटर वर्षा हो चुकी है जो कि इस समय तक होने वाली औसत 167 म‍िलीमीटर बारिश से 72 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने बताया कि राज्‍य के माउंट आबू में इस वर्ष की सर्वाधिक 1418 म‍िलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक