फर्जी किसानों ने सरकारी भूमि का पंजीयन कराकर बेचा धान, प्रशासन को लगाया लाखों रुपए का चूना
फर्जी किसानों ने सरकारी भूमि का पंजीयन कराकर बेचा धान, प्रशासन को लगाया लाखों रुपए का चूना! Fake Farmer Sale millions Paddy on Government Land
जांजगीर-चांपा: Fake Farmer जिले के नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत तुलसी सोसाइटी में दर्जनों फर्जी किसानों ने सरकारी भूमि का पंजीयन कराकर लाखों रुपए का धान बेच दिया। इससे शासन को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इस मामले में धान खरीदी केंद्र के प्रभारी और ऑपरेटर के जुड़े होने की जानकारी मिल रही है। किसानों ने धान बिक्री की राशि का आहरण कर चुके हैं।
Fake Farmer कलेक्टर ने मामले की जांच कराने की बात कही है। धान खरीदी केंद्र तुलसी में कई ऐसे किसानों के नाम पंजीकृत हैं, जिनके नाम पर सैकड़ों एकड़ शासकीय भूमि है। दिलचस्प बात यह है कि जो जमीन धान बेचने के लिए पंजीकृत कराई गई है, वहीं जमीन शासन के ऑनलाइन पोर्टल में भी शासकीय जमीन के तौर पर रिकॉर्ड में दर्ज है।

Facebook



