EXCLUSIVE: कभी नहीं लड़ूंगा चुनाव.. किसानों का दूंगा साथ, IBC24 से खास बातचीत में किसान नेता राकेश टिकैत ने खुलकर कही अपनी बात

किसान नेता राकेश टिकैत आज रायपुर दौरे पर है। यहां नया रायपुर में चल रहे किसान आंदोलन में राकेश टिकैत शामिल हुए। इससे पहले राकेश टिकैत IBC24 से खास बातचीत में कई अहम मुद्दों को लेकर खुलकर बातचीत की। चुनाव लड़ने के सवाल पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि मेरा चुनाव लड़ने का इरादा नहीं है और ना ही मेरा संगठन चुनाव लड़ेगा। यदि संगठन से जुड़े कोई लोग व्यक्तिगत रूप से चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उनकी बात अलग है। मैं और मेरा संगठन कभी चुनाव नहीं लड़ेगा।

EXCLUSIVE: कभी नहीं लड़ूंगा चुनाव.. किसानों का दूंगा साथ, IBC24 से खास बातचीत में किसान नेता राकेश टिकैत ने खुलकर कही अपनी बात
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: April 27, 2022 3:58 pm IST

रायपुरः Rakesh Tikait will contest elections किसान नेता राकेश टिकैत आज रायपुर दौरे पर है। यहां नया रायपुर में चल रहे किसान आंदोलन में राकेश टिकैत शामिल हुए। इससे पहले राकेश टिकैत IBC24 से खास बातचीत में कई अहम मुद्दों को लेकर खुलकर बातचीत की। चुनाव लड़ने के सवाल पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि मेरा चुनाव लड़ने का इरादा नहीं है और ना ही मेरा संगठन चुनाव लड़ेगा। यदि संगठन से जुड़े कोई लोग व्यक्तिगत रूप से चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उनकी बात अलग है। मैं और मेरा संगठन कभी चुनाव नहीं लड़ेगा।

Rakesh Tikait will contest elections उन्होंने कहा कि हम हमेशा किसानों के साथ रहेंगे। जहां-जहां भी किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे, हम उनका साथ देंगे। चाहें वो किसान कही का भी हो। किसान आंदोलनों को मैं और मेरा संगठन हमेशा साथ देगा।

Read more : सूचना देने में देरी पर जनसंपर्क अधिकारी को मिली अनोखी सजा, 250 बच्चों को भोजन कराने का फरमान

 ⁠

यूपी के किसानों ने नहीं सुनी हमारी बात

किसान नेता टिकैत ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए देशव्यापी आंदोलन चलाया गया। इस आंदोलन के चलते ही भारत सरकार किसानों के सामने झुक गई और तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया। वहीं यूपी चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ जो माहौल दिख रहा था, चुनाव में ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ। चुनाव परिणाम के बाद साफ हो गया कि यूपी के किसानों ने हमारी बात नहीं सुनी।

Read more :  पीएम मोदी ने बताई पेट्रोल-डीजल की बढ़ती रेट की वजह, राज्यों से भी कही ये बात 

किसान आंदोलन में शामिल हुए राकेश टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत रायपुर पहुंचे, इस दौरान वे नवा रायपुर में चल रहे किसान आंदोलन में शामिल हुए, एयरपोर्ट पर भी उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की और कहा कि किसानों की समस्याओं को दूर करने का हमारा प्रयास रहेगा, कोशिश होगी सरकार से बातचीत करके समस्या का हल निकालें। उन्होंने कहा कि बातचीत के जरिए ही आंदोलन समाप्त होगा, जबरदस्ती करने से आंदोलन कभी खत्म नहीं होगा।

टिकैत ने कहा कि सरकार को समाधान के लिए चिट्ठी लिखी है, सरकार ने पहले कहा था और किसान अब उसी की मांग कर रहे हैं, किसान को जो भी मिलेगा एकबार ही मिलेगा, किसानों की मांग जायज है, हम सरकार से भी बात करेंगे। ताकत से नहीं बल्कि बातचीत से समाधान होना चाहिए। साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा के चुनाव लड़ने की चर्चा पर कहा कि संयुक्त मोर्चा कोई चुनाव नहीं लड़ेगा, कोई किसान अकेला लड़े वो अलग बात है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।