रायपुर में रंगे हाथों पकड़ी गई महिला थाना प्रभारी, महिला के साथ ही कर रही थी ऐसा काम
Female police station in-charge caught red-handed in Raipur: थाना प्रभारी वेदवती ने 35 हजार में fir लिखने का सौदा किया था। जिसके बाद पीड़िता ने Acb को सूचना देकर आज 20 हजार दिया था। Acb ने थाना प्रभारी के जेब से 20 हजार रुपए बरामद किए है।
Female police station in-charge caught red-handed in Raipur
रायपुर : Female police station in-charge caught red-handed in Raipur एक महिला थाना प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया है। दहेज प्रताड़ना मामले में रिश्वत लेते रंगे हाथों महिला थाना प्रभारी वेदवती दरियों पकड़ी गई है।महिला थाने में acb की टीम थाना प्रभारी और पीड़ित पक्ष से पूछताछ कर है।
read more: ओपी चौधरी ने अधिकारियों को चेताया! अधिकारियों को सरकार की मंशा के अनुसार करना होगा काम
थाना प्रभारी वेदवती दरियों ने पीड़िता से 50 हजार की रिश्वत मांगी थी। चार महीने से Fir के लिए चक्कर कटवा रही थी। थाना प्रभारी वेदवती ने 35 हजार में fir लिखने का सौदा किया था। जिसके बाद पीड़िता ने Acb को सूचना देकर आज 20 हजार दिया था। Acb ने थाना प्रभारी के जेब से 20 हजार रुपए बरामद किए है।

Facebook



