CM Sai On Naxal: ‘नक्सलवाद के खात्मे की लड़ाई हुई तेज’, सुकमा मुठभेड़ पर सीएम साय ने दिया बड़ा बयान

CM Sai On Naxal: सुकमा जिले के पामेड़ के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जवानों ने दो नक्सलियों को मार

CM Sai On Naxal: ‘नक्सलवाद के खात्मे की लड़ाई हुई तेज’, सुकमा मुठभेड़ पर सीएम साय ने दिया बड़ा बयान

Sai Cabinet Meeting Today/ Image Credit: CG DPR

Modified Date: March 1, 2025 / 07:11 pm IST
Published Date: March 1, 2025 7:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सुकमा जिले के पामेड़ के जंगलों में आज सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।
  • इस मुठभेड़ में जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है।
  • बस्तर में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए जवानों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।

रायपुर: CM Sai On Naxal: सुकमा जिले के पामेड़ के जंगलों में आज सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। बस्तर में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए जवानों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जवान आज सर्चिंग के लिए निकले हुए थे। इसी दौरान पामेड़ के जंगलों में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। साथ ही मौके से हथियार भी बरामद कर ली गई है।

यह भी पढ़ें: ICC Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल में किस टीम से भिड़ेगी Team India?.. क्या फिर सामने होगी कंगारुओं की चुनौती?.. किससे ज्यादा ख़तरा?..

सुरक्षाबलों के अदम्य साहस को सलाम करता हूं : सीएम साय

CM Sai On Naxal: वहीं, अब इस मामले में सीएम साय का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि, सुकमा जिले में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 02 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। बस्तर रेंज में सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बीते 60 दिनों में 67 हार्डकोर नक्सली मारे गए हैं। यह हमारे सुरक्षाबलों के साहस और प्रतिबद्धता का प्रमाण है। मैं उनके अदम्य साहस को सलाम करता हूं।

 ⁠

छत्तीसगढ़ में जब से डबल इंजन की सरकार बनी है, नक्सलवाद के खात्मे की लड़ाई तेज हुई है। जिसका परिणाम है कि अब तक मात्र 13 महीने में ही 300 से अधिक नक्सली मारे गए हैं, 985 से अधिक नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है और 1177 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं।

CM Sai On Naxal: यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संकल्प है कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद का पूरी तरह से अंत किया जाएगा। हम इस संकल्प को पूरा करने की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.