राजधानी में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन कारोबारियों के ठिकानों पर दी दबिश, केस दर्ज
खाद्य विभाग की टीम ने शहर के तीन बड़े कारोबारियों के ठिकाने पर दबिश देकर कार्रवाई कर रही है।
रायपुर। त्यौहार से पहले खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। खाद्य विभाग की टीम ने शहर के तीन बड़े कारोबारियों के ठिकाने पर दबिश देकर कार्रवाई कर रही है।
टीम गोलछा इंटरप्राइजेस, जय भारती स्टोर समेत भारत पात्र भंडार की दुकानों पर खाद्य विभाग कार्रवाई कर रही है। छापामार कार्रवाई के दौरान टीम ने 3 गैस एजेंसियों के 196 नकली गैस रेग्युलेटर जब्त किया है। वहीं सभी दुकान संचालकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
ये भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश को गौ-संवर्धन का मॉडल स्टेट बनाने की कवायद तेज, बोर्ड ने बनाई कई योजनाएं

Facebook



