नक्सलियों के लिए लेव्ही वसूलता था पूर्व सीएम के पिता का सलाहकार! BJP सांसद ने कहा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’? भूपेश बघेल ने दिया जवाब

5 arrested with 4 Naxalites: मामले मे सांसद संतोष पाण्डेय ने तंज कसते हुए भूपेश बघेल कई गंभीर लगाए है! वहीं BJP सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस नक्सलियों के साथ मिली हुई है। आज इसका प्रमाण मिल गया है।

नक्सलियों के लिए लेव्ही वसूलता था पूर्व सीएम के पिता का सलाहकार! BJP सांसद ने कहा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’? भूपेश बघेल ने दिया जवाब

5 arrested with 4 Naxalites:

Modified Date: August 10, 2024 / 05:16 pm IST
Published Date: August 10, 2024 5:14 pm IST

मोहला—मानपुर: 5 arrested with 4 Naxalites, पुलिस ने नक्सलियों के नाम पर लेवी वसूलने करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी विवेक सिंह पूर्व मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल के पिता स्वर्गीय नंद कुमार बघेल के सलाहकार के रूप कार्यरत था। जिसको लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसी मामले मे सांसद संतोष पाण्डेय ने तंज कसते हुए भूपेश बघेल कई गंभीर लगाए है! वहीं BJP सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस नक्सलियों के साथ मिली हुई है। आज इसका प्रमाण मिल गया है।

राजनांदगांव से BJP सांसद संतोष पांडेय ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि गिरफ्तार किया गया विवेक सिंह स्वर्गीय नंदकुमार बघेल का सलाहकार रहा है। नक्सलियों के साथ 7 लाख रुपए लेनदेन की जानकारी भी सामने आई है। इससे स्पष्ट है नंदकुमार बघेल के नक्सलियों से संबंध थे। वे मोहला मानपुर के अंदरूनी क्षेत्रों में जाकर बैठकें लेते थे। अब भूपेश बघेल बताएं यह रिश्ता क्या कहलाता है।

वहीं सांसद संतोष पांडे के बयान पर पूर्व CM भूपेश बघेल ने जवाब देते हुए कहा कि कोई व्यक्ति स्वर्गवासी हो जाए तो उससे कैसे सवाल करेंगे? जवाब देने के लिए वो तो उपस्थित नहीं हैं। बीजेपी की आदत है, हमेशा दिवंगत लोगों से सवाल करते हैं। कभी गांधी, कभी नेहरू, आज मेरे पिता से सवाल कर रहे हैं। संतोष पाण्डेय उनसे वहीं जाकर सीधे जवाब ले लें। मैं उनके आरोपों पर कोई जवाब नहीं देना चाहता।

 ⁠

read more: आबकारी नीति मामला : उच्चतम न्यायालय में के. कविता की जमानत याचिका पर 12 अगस्त को सुनवाई

सूरज टेकाम की गिरफ्तरी के बाद तेज हुई जांच

मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी जिले में सूरज टेकाम की गिरफ्तरी के बाद जिला पुलिस लगातार कई और मामले में जांच कर रही थी। इसी कड़ी में पुलिस को सबसे बड़ी सफलता हाँथ लगी है। नक्सलियों के शहरी नेटवर्क तक पहुँचकर लेव्ही वसूली करने वाले चार लोगों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसे एनआईए कोर्ट में पेश किया गया है।

बताया जा रहा कि सूरज टेकाम की गिरफ्तारी के पहले इनके नाम से हाल ही पकड़े गए आरोपी विवेक सिंह ने ही लेव्ही के पैसे से फ्लाइट के लिए टिकट बुक कराया था। और उनके कहने से ही नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को अलग अलग माध्यम से एक दूसरे के संपर्क में था।

read more: Holi ki Aarti : श्री नरसिंह भगवान की कृपा पाने के लिए होलिका दहन पर गयी जाने वाली 3 विशेष आरतियां, प्रभु खुश होकर देते हैं शुभ आशीष

एक करोड़ रुपये से ज्यादा की लेव्ही वसूली

पकड़े गए अन्य चार आरोपी जो कि बीजापुर जिले के रहने वाले हैं, उनके द्वारा तेंदूपत्ता ठेकेदारों को जान माल की हानि पहुचाने की धमकी देकर लेव्ही वसूली करते थे। पकड़े गए सभी आरोपियों ने अब तक लगभग एक करोड़ रुपये से ज्यादा लेव्ही वसूली कर नक्सलियों तक पहुँचा चुके हैं।

नक्सलियों के लिए लेव्ही वसूली आनलाईन बैंक खाते के माध्यम से और बैंक से नगदी निकालकर नक्सलियों तक पहुंचाया गया। इन आरोपियों के द्वारा माओवादियों के आदेश पर शहरी नेटवर्क को सपोर्ट करने के लिए नक्सल संगठन के शहरी सदस्यों के यात्रा एवं अन्य खर्चों के लिए आनलाईन पैसे ट्रांसफर करते थे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com