मुश्किल में फंसे पूर्व मंत्री शिव डहरिया, C2 बंगले में चोरी को लेकर RTI कार्यकर्ता ने दर्ज कराई शिकायत

complaint against Former minister Shiv Dahria :

मुश्किल में फंसे पूर्व मंत्री शिव डहरिया, C2 बंगले में चोरी को लेकर RTI कार्यकर्ता ने दर्ज कराई शिकायत
Modified Date: September 10, 2024 / 04:47 pm IST
Published Date: September 10, 2024 4:46 pm IST

रायपुर: complaint against Former minister Shiv Dahria  रायपुर के सिविल लाइन C2 बंगले से कई सामान गायब होने के मामले को लेकर शिकायतकर्ता राजकुमार मिश्रा ने आज सिविल लाइन थाने पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया। इस मामले की जानकारी आरटीआई के जरिए पीडब्ल्यूडी विभाग से मांगी गई थी। जिस पर विभाग ने भी कई सामान गायब होने की बात कही है।

उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा सिविल लाइन स्थित C2 बंगला तत्कालीन मंत्री शिव डहरिया को अलॉट था। लेकिन जब यह बंगला मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को अलॉट हुआ तब कई सामान गायब मिले थे।

read more: Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की दूसरी सूची, इन 21 नामों पर लगी मुहर

 ⁠

complaint against Former minister Shiv Dahria

बता दें कि इस मामले की जानकारी आरटीआई के जरिए पीडब्ल्यूडी विभाग से मांगी गई थी। जिस पर विभाग ने भी कई सामान गायब होने की बात कही है। उन्होंने बताया की C2 सरकारी बंगले से टीवी, एसी समेत बाल्टी जैसे सामान भी गायब हैं।एडिशनल एसपी लखन पटले ने कहा शिकायतकर्ता राजकुमार मिश्रा का बयान लिया गया है। विभाग से जानकारी ली जाएगी। फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार चिरमिरी निवासी आरटीआई कारकर्ता राजकुमार मिश्रा के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार के वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को आवंटित शंकर नगर स्थित शासकीय मंत्री बंगला सी 2 में, बंगला आंबटन के पूर्व हुई चोरी के संबंध में उचित एवं आवश्यक जांच कर आपराधिक कार्यवाही करने के लिए शिकायत किया गया है।

इन बिंदुओं पर जांच की मांग

आरटीआई कार्यकर्ता ने अपने शिकायत में पुलिस किस बिंदु पर पर जांच करे, इसके लिए जांच के बिंदु भी लिखे है। इस बिंदु पर जांच होनी चाहिए कि पूर्व मंत्री शिव डहरिया के द्वारा मंत्री बंगला सी 2 खाली करने के पूर्व उपरोक्त प्रकार का चोरी अथवा वस्तुएं गायब हुई है या उनके मंत्री बंगला लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को हैंडोवर करने और अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के पश्चात सामान गायब किया गया है।

read more: MP Cabinet Meeting Today News: आज से मंत्री होंगे सभी निगम मंडल के अध्यक्ष, कैबिनेट बैठक में सरकार ने लिया बड़ा फैसला

यदि पूर्व मंत्री शिव डहरिया को अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के पश्चात मकान में चोरी अथवा सामान गायब हुआ है, तो लोक निर्माण विभाग का वह अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार है। और यदि उनको अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के पूर्व उक्त प्रकार की चोरी अथवा सामान गायब हुआ है, तो ऐसी स्थिति में पूर्व मंत्री शिव डहरिया को अनापत्ति प्रमाण पत्र किस आधार पर और क्यों दे दी गई है।

इसके पश्चात विधिवत इस बिंदु पर भी जांच होना चाहिए कि क्या सचमुच मंत्री बगला सी 2 में चोरी हुआ है अथवा वहां से उक्त घरेलू सामान निकाल लिया गया है। जिसने उक्त सामान निकाला है उस पर आपराधिक कार्रवाई किया जाना चाहिए। सी 2 में चोरी हुआ है अथवा वहां से उक्त घरेलू सामान निकाल लिया गया है।

read more: Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की दूसरी सूची, इन 21 नामों पर लगी मुहर


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com