Janjgir-Champa News: बाइक से गिरकर हुई पूर्व सरपंच की मौत, गांव में पसरा मातम

Janjgir-Champa News: जांजगीर-चाम्पा के बलौदा क्षेत्र के खोहा गांव के पास बाइक से गिरकर पूर्व सरपंच की मौत हो गई।

  • Reported By: Rajkumar Sahu

    ,
  •  
  • Publish Date - April 14, 2025 / 09:16 AM IST,
    Updated On - April 14, 2025 / 09:17 AM IST

Janjgir-Champa News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • जांजगीर-चाम्पा के बलौदा क्षेत्र के खोहा गांव के पास बाइक से गिरकर पूर्व सरपंच की मौत हो गई।
  • मृतक का नाम दशरथ यादव है, जो अवराईकला गांव का पूर्व सरपंच था।
  • मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

जांजगीर-चाम्पा: Janjgir-Champa News: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों में होने वाली मौत की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हर रोज हो रहे हादसों के बीच में जांजगीर-चाम्पा के बलौदा क्षेत्र में भी एक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में पूर्व सरपंच की मौत हो गई। पूर्व सरपंच की मौत की खबर मिलने के बाद से ही पूरे गांव में मातम पसर गया है।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Mausam Update: छत्तीसगढ़ के इन 7 जिलों के लिए मौसम विभाग का Yellow Alert.. गरजेगा आसमान, होगी बारिश..

इलाज के दौरान हुई पूर्व सरपंच की मौत

Janjgir-Champa News: मिली जानकारी के अनुसार, जांजगीर-चाम्पा के बलौदा क्षेत्र के खोहा गांव के पास बाइक से गिरकर पूर्व सरपंच की मौत हो गई। मृतक का नाम दशरथ यादव है, जो अवराईकला गांव का पूर्व सरपंच था। दरअसल, औराईकला गांव का पूर्व सरपंच दशरथ यादव, किसी कार्य से खोहा गांव गया था। वहां से बाइक में सवार होकर लौट रहा था। रास्ते में बाइक अनियंत्रित हो गई और गिरने से पूर्व सरपंच दशरथ यादव को गंभीर चोट आई। उसे बलौदा अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।