Kanker Road Accident News: जिंदा जले चार दोस्त, 2 की हालत गंभीर, पुल से टकराने के बाद कार में लगी आग

Kanker Road Accident News: राष्ट्रिय राज मार्ग 30 में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों के जिंदा जल गए।

  • Reported By: Amit Choubey

    ,
  •  
  • Publish Date - July 19, 2025 / 06:16 AM IST,
    Updated On - July 19, 2025 / 06:20 AM IST

Kanker Road Accident News/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • राष्ट्रिय राज मार्ग 30 पर हुआ भीषण सड़क हादसा।
  • हादसे में चार दोस्त कार के अंदर जिंदा जल गए।
  • कार सवार दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कांकेर: Kanker Road Accident News: राष्ट्रिय राज मार्ग 30 में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों के जिंदा जल जाने की खबर निकल कर सामने आ रही है। जबकि दो लोग घायल हुए है। जिनका इलाज कांकेर जिला अस्पताल मे चल रहा है। दरअसल घटना देर रात एक बजे की है जब एक तेज रफ़्तार कार केशकाल से कांकेर की ओर आते वक्त आतुर गांव के पास पुल से टकरा गई।

यह भी पढ़ें: शह मात The Big Debate: कागज रखो तैयार..NRC लाएगी सरकार! मुफ़्ती ए आज़म के वायरल खत के क्या हैं मायने? देखिए पूरी रिपोर्ट 

चार दोस्तों की हुई मौत

Kanker Road Accident News: टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार मे आग लग गई और कार मे सवार 6 लोगो मे से चार जिंदा जल गए। वहीं दो लोग बाहर फेका जाने की वजह से घायल हुए है। जिनका इलाज जिला आस्पताल मे चल रहा है। मौके पर पहुंची कांकेर पुलिस यातायात फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और कार मे जली बॉडी को आज सुबह फरेंसिक टीम की मदद से बाहर निकाला जाएगा। बताया जा रहा है की केशकाल के ढोण्डरा पाल गांव के पांच दोस्त कांकेर के एक दोस्त को छोड़ने आ रहे थे तभी आतुर गांव के पास ये भीषण हादसा हुआ।