Janjgir-Champa Crime News: बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त की 4 बाइक्स

Janjgir-Champa Crime News: अकलतरा पुलिस ने बाइक की चोरी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।

  • Reported By: Rajkumar Sahu

    ,
  •  
  • Publish Date - July 29, 2025 / 06:33 AM IST,
    Updated On - July 29, 2025 / 06:38 AM IST

Janjgir-Champa Crime News/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • अकलतरा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
  • पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 बाइक भी जब्त की है।
  • पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

Janjgir-Champa Crime News:  जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले की अकलतरा पुलिस ने बाइक की चोरी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों से 4 बाइक को जब्त किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी रवि निर्मलकर, निकेश निषाद, सुमित सतनामी, मुकेश चौबे के खिलाफ BNS की धारा 331(4), 305 ( A) के तहत कार्रवाई की है। गिरफ्तार चारों आरोपी, अकलतरा क्षेत्र के रहने वाले हैं।

Janjgir-Champa Crime News:   पुलिस के मुताबिक, पचरीदल्हा गांव के चंद्रकुमार पटेल ने बताया था कि, उसकी बाइक कोई अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया था और पतासाजी में जुटी हुई थी।आरोपी चोरी की बाइक को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे, तब अकलतरा पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है और 4 बाइक को जब्त किया है। जिसमें 1 बाइक कोरबा और 1 बाइक को पचरीदल्हा से आरोपियों ने चोरी की थी।

यह भी पढ़ें:  MP IAS Transfer: बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक साथ कई IAS अधिकारियों के तबादले, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश