Ambikapur Crime News | Photo Credit: IBC24
रोशन सोनी/अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के जनजातीय बाहुल्य सरगुजा जिले में अपराधिक गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रहीं है। एक बार फिर सरगुजा में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है, जहां जिले के बतौली थानाक्षेत्र इलाकें में एक 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दी गई है।
बताया जा रहा है कि 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का रास्ता रोककर उसके साथ अन्य गांव के एक नाबालिग सहित कुल 04 युवकों ने शराब के नशे में पीड़िता का रास्ता रोककर उसके साथी की पिटाई की और पीड़िता को बंधक बनाकर उसके साथ बारी-बारी से सभी आरोपियों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस के मुताबिक ये पूरी वारदात बीते शनिवार की है, जहां इस वारदात के दूसरे दिन डरी सहमी पीड़िता ने अपने परिजनों को पूरी आपबीती बताई जिसके बाद बीते मंगलवार को परिजनों ने थाने पहुंचकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। जहां पीड़िता के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर बतौली पुलिस ने एक नाबालिग सहित कुल 04 आरोपियों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कराई है। जिसके बाद बुधवार को बतौली पुलिस ने सभी आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड पर सेंट्रल जेल अंबिकापुर भेज दिया है।
दरअसल पूरे मामले की पुष्टि करते हुए सीतापुर SDOP राजेंद्र मंडावी ने बताया कि पीड़िता अपने साथी के साथ साप्ताहिक मार्केट से लौट रहीं थी। जहां अन्य गांव के सभी 04 युवकों जिसमें बिलसन खेस, संजय खेस, कुनाल केरकेट्टा और एक नाबालिग आरोपी ने 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का रास्ता रोककर पहले उसके साथी की पिटाई की और बाद में पीड़िता को बंधक बनाकर गैंगरेप यानी सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। वहीं सीतापुर एसडीओपी ने यह भी बताया कि नाबालिग संबंधित गंभीर अपराधों के मामले में पुलिस त्वरित एक्शन लेती है इसी तारतम्य में सभी 04 आरोपियों में एक नाबालिग अपचारी को बाल सुधार गृह और अन्य 03 आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर सेंट्रल जेल अंबिकापुर भेज दिया है।