राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के फीमर बोन में फ्रैक्चर, कल किया जा सकता है ऑपरेशन
राज्यसभा सांसद सरोज पांडे के फीमर बोन में फ्रैक्चर! Fracture in femur bone of Rajya Sabha MP Saroj Pandey, surgery can be done tomorrow
रायपुर: राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय की प्रारंभिक जांच में रायपुर एम्स के डॉक्टरों ने फीमर बोन में फ्रैक्चर पाया है। एम्स के हड्डी रोग विशेषज्ञ अब इससे संबंधित टेस्ट शुरु कर दिया है। टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद कल इसका ऑपरेशन किया जा सकता है।
रायपुर एम्स के डायरेक्टर डॉ नितिन नागरकर बता रहे हैं कि फीमर बोन कमर के पास स्थित होती है, जिसमें गिरने के कारण फ्रैक्चर का पता चला है। उन्हेांने यह भी बताया कि रायपुर एम्स के लिए यह रुटीन सर्जरी है। इसलिए इस सर्जरी को रायपुर में ही करना तय किया गया है।
फिलहाल रायपुर एम्स के हड्डी रोग विशेषज्ञों की टीम सांसद सरोज पांडेय की मॉनिटरिंग कर रही है। बता दें कि राज्यसभा सांसद सरोज पांडे के कमर के नीचे गिरने के कारण चोट लगी है, जिसके बाद उन्हें रायपुर एम्स में भर्ती किया गया है।

Facebook



