रायपुर में आज से 18+ को लगेगा बूस्टर डोज, जानें कहां और कितने रुपए लगेंगे
18+ will get booster dose in Raipur From today : इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली। वहीं बूस्टर डोज की कीमत भी तय हो चुकी है
रायपुर। 18+ will get booster dose in Raipur From today : राजधानी रायपुर में कोरोना के खिलाफ आज से 18 उम्र के ज्यादा लोगों को बूस्टर डोज दिया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली। वहीं बूस्टर डोज की कीमत भी तय हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त में कटौती, भाजपा किसान मोर्चा ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
18+ will get booster dose in Raipur From today : जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा तय राशि के अनुसार ही बूस्टर डोज की कीमत जारी हुआ है। बूस्टर डोज के लिए 236 रुपए देने होंगे। इसके अलावा 150 रूपए सर्विस चार्ज देंने होंगे। इस तरह एक डोज की कीमत 386 रुपए होगा। बूस्टर डोज की खुराक की अभी प्राइवेट सेंटरों में ही लगेंगे।
यह भी पढ़ें: सीएम शिवराज ने कलेक्टर-कमिश्नर की ली बैठक, माफिया के खिलाफ किए गए अच्छे काम पर दी बधाई

Facebook



