गणेश प्रतिमाओं को फेंकते नजर आए निगमकर्मी, भाजपा ने वीडियो वायरल कर कहा- नहीं निभा सकते जिम्मेदारी, तो दावे क्यों? |Ganesh Visarjan 2021: Municipal workers were seen throwing Ganesh in raipur

गणेश प्रतिमाओं को फेंकते नजर आए निगमकर्मी, भाजपा ने वीडियो वायरल कर कहा- नहीं निभा सकते जिम्मेदारी, तो दावे क्यों?

गणेश प्रतिमाओं को फेंकते नजर आए निगमकर्मी! Ganesh Visarjan 2021: Municipal workers were seen throwing Ganesh in raipur

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : September 20, 2021/7:39 pm IST

रायपुर: राजधानी में खारून नदी के किनारे निगम द्वारा बनाए गए विर्सजन कुंड से आपत्तिजनक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो भाजपा नेताओं ने वायरल किया है, वीडिया रविवार शाम साढ़े 8 बजे का बताया जा रहा है। वीडियो में नगर निगम जोन 9 के कर्मचारी एक माल वाहक वाहन से भगवान गणेश की छोटी प्रतिमाएं विसर्जन कुंड में फेंकते दिखाई दे रहे हैं।

Read More: नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने कहा, लंबे समय तक स्कूल बंद रहे तो कभी नहीं लौटेगें गरीब परिवारों के बच्चे

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि वाहन विर्सजन कुंड से कुछ फीट की दूरी पर खड़ा कर निगम कर्मचारी प्रतिमाओं कुंड में फेंक रहे हैं। जबकि निगम ने स्थानीय मछुआरों और गोताखोरों को प्रतिमाओं को ससम्मान विर्सजित करने के लिए तैनात किया गया। बता दें कि यह प्रतिमाएं तालाब के किनारे निगम द्वारा बनाए गए स्टाल और अस्थाई विर्सजन कुंड से लाई थीं।

Read More: IPL 2021 : RCB ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला

इस लापरवाही भरे कृत्य को लेकर नेताप्रतिपक्ष मीनल चौबे ने निगम को घेरते हुए कहा की जब नगर निगम जिम्मेदारी निभा नहीं सकता, तो बड़े दावा क्यों करता है। लोग खुद ही भगवान की प्रतिमाओं का विर्सजन कर देंगे। इस मामले में सभापति प्रमोद दूबे ने भी नाराजगी जताई है, जबकि अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य ने कहा की है विर्सजन का कार्य अच्छे तरीके से हो रहा है, इस बीच कुछ कर्मचारियों ने गलती की है तो उन पर कार्रवाई होगी।

Read More: सिंधिया का दौरा रोकने के लिए हाईकोर्ट में याचिका, बतौर केंद्रीय मंत्री पहली बार 22 सितंबर को आ रहे ग्वालियर-मुरैना