CG News: भारी मात्रा में वन्य जीवों की खाल व दूसरे अंग बरामद, मचा हड़कंप, शिकारी ऐसे कर रहे थे तस्करी
9 accused arrested for hunting rare wildlife and selling their parts भारी मात्रा में वन्य जीवों की खाल व दूसरे अंग बरामद, मचा हड़कंप
9 accused arrested for hunting rare wildlife and selling their parts
9 accused arrested for hunting rare wildlife and selling their parts
गरियाबंद। जिले में दुर्लभ वन्यजीवों का शिकार कर उनके अंग बेचने वाले 9 लोगों को उदंती सीतानदी टाइगर प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है। यह लोग इंदागांव इलाके के रहने वाले थे तथा वन विभाग की कार्रवाई से डरकर उड़ीसा भाग गए थे। बीते दिनों वन विभाग ने इनके घर पर छापा मारकर शिकार करने के सामान सहित सांभर के 12 सिंग तथा दुर्लभ पेंगोलिन का मांस बरामद किया था, जिसके बाद आज सुबह अचानक फरार नौ आरोपियों के घर पर दबिश देकर वन विभाग ने उन्हें गिरफ्तार किया है।
Read More: मां-बाप को आवाज लगाता रह गया बेटा, इधर दंपति के साथ हो गया ये भयानक कांड
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से उदंती सीतानदी टाइगर प्रोजेक्ट इलाके में वन विभाग अवैध शिकार के मामले को लेकर काफी सक्रिय हो गया है। बीते 1 माह के भीतर बाघ की खाल के टुकड़े तेंदुए की खाल के टुकड़े भालू का पंजा सहित कई वन्यजीवों की हड्डियां तथा अन्य सामान वन्यजीव तस्करों से बरामद किए जा चुके हैं। वन विभाग जहां तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है तो वहीं इससे बड़ा सवाल यह भी उठ रहा है कि उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व इलाके तथा आसपास के उड़ीसा के जंगलों में बड़े पैमाने पर शिकार हो भी रहा है तभी कार्रवाईयों में कई वन्यजीवों के अंग मिल रहे हैं। IBC24 से फारूक मेमन की रिपोर्ट

Facebook



