Gariyaband News: नशे के सौदागर चढ़े पुलिस के हत्थे, आरोपियों के पास से करीब 60 किलो गांजा किया गया जब्त, इस तरह से कर रहे थे गांजे की तस्करी
Gariyaband News: नशे के सौदागर चढ़े पुलिस के हत्थे, आरोपियों के पास से करीब 60 किलो गांजा किया गया जब्त, इस तरह से कर रहे थे गांजे की तस्करी
Ganja smuggler arrested
फ़ारूक़ मेमन, गरियाबंंद:
Ganja smuggler arrested: नशे के सौदागरों पर गरियाबंद पुलिस ने शिकंजा कसा है सिटी कोतवाली पुलिस ने गरियाबंद कलेक्ट्रेट के सामने घेराबंदी कर एक स्विफ्ट को रोका जिसके सभी सीट के नीचे तहखाना बनाकर गांजे की तस्करी की जा रही थी। उसी दौरान गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस को 60 किलो गांजा मिला।
Ganja smuggler arrested: वहीं उड़ीसा के सोना बेड़ा जिले के दो तस्करो को जहां पुलिस ने गिरफ्तार किया है तो वहीं स्विफ्ट को जब्त किया गया है। जिले में लगातार उड़ीसा से रायपुर तथा मध्य प्रदेश की ओर ले जाए जा रहे गांजे की अवैध तस्करी पर कार्रवाई जारी है मगर उड़ीसा क्षेत्र में गांजा बेचने का मामला कम नहीं हो रहा है। फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Facebook



