Dead body of a woman found with gutka in hand and clothes in disarray
गरियाबंद। जिले में एक महिला की लाश संदिग्ध अवस्था में पड़ी हुई मिली। घटना छिंद तालाब के पीछे की है। वार्ड नंबर 1 थाना के पीछे अकेले जीवन बिताने वाली महिला गीताबाई उम्र 40 वर्ष की लाश आज सुबह उसके घर से काफी दूर छिंद तालाब के पास एक खेत में औंधे मुंह उल्टी पड़ी हुई मिली है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रायपुर से एफएसएल की टीम बुलाई है। लाश के हाथ में गुटका तथा कपड़े अस्त-व्यस्त मिले हैं। पुलिस का कहना है कि एफएसएल की टीम पहुंचने के बाद लाश को सीधा कर चोट के निशान पहले देखे जाएंगे। एफएसएल टीम की जांच के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा, तब कहीं यह पता चल पाएगा की मौत सामान्य है या हत्या, जिसके बाद उस हिसाब से जांच आगे बढ़ाई जाएगी। इस घटना में सवाल यह की उक्त महिला का घर लाश मिलने वाली स्थान से डेढ़ किलोमीटर दूर है ।आखिर महिला इस सुनसान इलाके में किसलिए और कैसे पहुंची। IBC24 से फारूक मेमन की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें