Naxali Surrender News: गृहमंत्री अमित शाह और सीएम साय की नक्सलवाद पर हाई-लेवल बैठक के कुछ ही देर बाद हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर, काफी बड़ी है ये खबर

छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर लगातार कार्रवाई के बीच एक बड़ी सफलता हासिल हुई है।

  •  
  • Publish Date - December 13, 2025 / 01:59 PM IST,
    Updated On - December 13, 2025 / 01:59 PM IST

naxali surrender news

HIGHLIGHTS
  • 2 हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर
  • दोनों नक्सलियों पर 5-5 लाख रु. का था इनाम
  • दोनों नक्सली कई मुठभेड़ में थे शामिल

Naxali Surrender News: गरियाबंद: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर लगातार कार्रवाई के बीच एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। जिले में दो हार्डकोर नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों नक्सलियों पर पहले से ही 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इस सरेंडर से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को बड़ी राहत मिली है।

कई मुठभेड़ में शामिल रह चुके हैं दोनों नक्सली

सूत्रों के अनुसार, यह दोनों नक्सली कई मुठभेड़ों में शामिल रहे हैं और उन पर दर्जनों गंभीर घटनाओं का आरोप है। सुरक्षा बलों के लिए यह सरेंडर इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इससे इलाके में नक्सली गतिविधियों पर नियंत्रण बढ़ेगा।

नक्सलियों से पूछताछ जारी

Naxali Surrender News: अधिकारियों ने बताया कि दोनों नक्सली सरेंडर के बाद पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है। पूछताछ के दौरान यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उनके साथ कौन-कौन से अन्य नक्सली जुड़े हुए हैं और उन्होंने किन-किन क्षेत्रों में गतिविधियां की हैं। इस जानकारी से भविष्य में नक्सलवाद को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।

कुछ देर पहले नक्सलवाद को लेकर हुई थी बैठक

Naxali Surrender News: बताया जा रहा है कि यह सरेंडर नक्सलवाद पर चल रही एक बैठक के खत्म होने के कुछ देर बाद हुआ। यह बैठक जिले के सुरक्षा और विकास की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों पर केंद्रित थी। बैठक में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों, सुरक्षा बलों की रणनीति और स्थानीय लोगों को जोड़ने पर विशेष चर्चा हुई। बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल रहे।

इन्हें भी पढ़ें :-