Rajim News: शिक्षा के मंदिर में घिनौनी करतूत, मासूम बच्चों के कपड़े उतरवाकर ऐसे काम करता था शिक्षक
शिक्षा के मंदिर में घिनौनी करतूत, मासूम बच्चों के कपड़े उतरवाकर ऐसे काम करता था शिक्षक The teacher did such an act to the children in the temple of education
In school, the teacher made the child take off his clothes and beat him
The teacher did such an act to the children in the temple of education: राजिम। फिंगेश्वर विकासखण्ड के प्राथमिक शाला रोबा के शिक्षक पर स्कूली बच्चे से बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। बच्चों के द्वारा शिक्षक पर लगाये गये आरोप का वीडियो भी वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि प्राथमिक शाला रोबा के कक्षा चौथी के छात्र नमन साहू ने अपने ही स्कूल के शिक्षक अंगद राम ध्रुव पर उसके कपड़े उतारने व उसके साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है, इस घटना से बच्चे के पालक भी बेहद क्षुब्ध है,और वे शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी कर रहे है।
Read more: कहीं आप भी तो नहीं पड़ गए ड्रीम गर्ल के चक्कर में, सोशल मीडिया पर करती थी ऐसे कारनामें
कपड़े उतरवाकर की मारपीट
पूरा मामला शिक्षा विकासखण्ड फिंगेश्वर के अंतर्गत प्राथमिक शाला रोबा का है। पीड़ित बच्चा घटना के बाद से मानसिक तनाव में है। बच्चे की माने तो घटना के बाद से वह स्कूल नहीं जा रहा है और अब वह उस स्कूल में पढ़ाई भी नहीं करना चाहता। स्कूल जैसी जगह जिसे शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, वहां पर इस प्रकार की घटना होना बहुत ही बड़ी लापरवाही व भविष्य में अन्य और किसी अप्रिय घटना होने की संभावना को जन्म देता है। एक तरफ बच्चे के पिता शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
Read more: ‘मैं वही कर रहा हूं, जो मजनू ने लैला के लिए और रांझा ने हीर के लिए किया था..’, प्यार में पागल आशिक ने उठाया ऐसा कदम
शिक्षक ने स्वीकारी गलती
The teacher did such an act to the children in the temple of education: आरोपी शिक्षक स्वयं इस बात की पुष्टि कर रहा है कि उसके द्वारा गलती हुई है। उसने बच्चे के कपड़े भी उतरवाये है और उससे अनुशासन बनाये रखने के नाम पर मारपीट भी की है, जोकि शिक्षा के अधिकार अधिनियम का खुला उल्लंघन है। प्रधान पाठक बीजू राम रात्रे ने भी दबी जबान पर स्वीकार किया है कि शिक्षक से गलती तो हुई है। अब देखना यह होगा कि उक्त शिक्षक पर शिक्षा विभाग क्या कार्यवाही करता है, और बच्चा जोकि मानसिक रूप से परेशान हैं वह कैसे सम्हल पाता है और अपने स्कूल पढ़ाई करने फिर जाता है।

Facebook



