Rajim News: रात के अंधेरे में हो रहा था अवैध रेत परिवहन, बीच सड़क पर बीजेपी विधायक ने रोक दिए हाइवा, फिर जो हुआ देख दंग रह गए लोग

Rajim News: रात के अंधेरे में हो रहा था अवैध रेत परिवहन, बीच सड़क पर बीजेपी विधायक ने रोक दिए हाइवा, फिर जो हुआ देख दंग रह गए लोग

Rajim News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • अवैध रेत परिवहन पर विधायक का गुस्सा फूटा,
  • रात में खुद सड़क पर उतरे रोहित साहू,
  • बीच सड़क पर रोक दिए दो हाइवा,

राजिम: Rajim News:  राजिम विधानसभा क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए राजिम विधायक रोहित साहू ने सख्त रुख अपनाया है। क्षेत्र में लगातार मिल रही शिकायतों से नाराज होकर विधायक साहू सोमवार देर रात स्वयं सड़क पर उतर आए और कार्रवाई की कमान संभाली। घटना राजिम फिंगेश्वर मुख्य मार्ग की है जहां ग्राम बोरसी के पास विधायक ने अवैध रेत से भरे दो हाइवा वाहनों को बीच सड़क पर रोक लिया।

Read More : भालू को कोल्ड ड्रिंक पिलाना पड़ा महंगा, माता चंडी मंदिर का वीडियो हुआ वायरल, अब युवक पहुंचा सीधा जेल

Rajim News:  मौके पर उपस्थित लोगों के अनुसार विधायक ने बिना किसी प्रशासनिक अमले की प्रतीक्षा किए स्वयं वाहनों को रुकवाया और फिंगेश्वर पुलिस को बुलाकर दोनों वाहनों को उनके सुपुर्द कर दिया। सूचना मिलते ही राजिम एसडीएम और फिंगेश्वर थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। विधायक रोहित साहू ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अवैध रेत उत्खनन और परिवहन में संलिप्त लोगों के खिलाफ तत्काल प्राथमिक दर्ज की जाए और कठोर कार्रवाई की जाए।

Read More : धर्मांतरण के आरोपी जब्बार खान के मकान पर चला बुलडोजर, नगर पालिका ने पहली मंजिल ढहाई, इलाज के नाम पर करता था धर्मांतरण

Rajim News:  विधायक की यह कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। गौरतलब है कि राजिम क्षेत्र में लंबे समय से अवैध रेत उत्खनन और उसके अवैध परिवहन की शिकायतें मिलती रही हैं लेकिन प्रशासन की कार्रवाई अक्सर सीमित ही रही है। ऐसे में विधायक का खुद सड़क पर उतरकर विरोध दर्ज कराना एक सख्त संदेश माना जा रहा है।

राजिम में अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई क्यों हुई?

राजिम अवैध रेत उत्खनन की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। विधायक रोहित साहू ने खुद मौके पर जाकर इसकी पुष्टि की और कार्रवाई की।

क्या विधायक के पास ऐसे मामलों में कार्रवाई करने का अधिकार है?

विधायक अवैध रेत मामलों में सीधे कार्रवाई नहीं करते, लेकिन वे जनता के प्रतिनिधि होने के नाते प्रशासन को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दे सकते हैं।

अवैध रेत परिवहन के लिए क्या सजा हो सकती है?

अवैध रेत परिवहन में संलिप्त पाए जाने पर जुर्माना, वाहन ज़ब्ती और जेल तक की सजा का प्रावधान है।

क्या राजिम में पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं?

राजिम रेत उत्खनन की समस्या पहले भी रही है, लेकिन सख्ती से कार्रवाई कम ही देखने को मिली थी।

इस कार्रवाई के बाद प्रशासन की भूमिका क्या रही?

विधायक की सूचना के बाद राजिम प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुँचे और आगे की कार्रवाई प्रारंभ की।